Advertisement

ईद के दिन भी पाक ने तोड़ा सीजफायर, LOC पर की फायरिंग, पुलवामा में सेना के गश्ती दल पर पथराव

ईद के पाक दिन कश्मीर घाटी के शांत रहने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पुलवामा में पत्थरबाजों ने सेना के गश्ती दल पर पथराव किया, वहीं पूछ में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि इन दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Symbolic Symbolic
अशरफ वानी/सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

ईद के पाक दिन कश्मीर घाटी के शांत रहने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पुलवामा में पत्थरबाजों ने सेना के गश्ती दल पर पथराव किया, वहीं पूछ में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. हालांकि इन दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दो नागरिक घायल हैं, जिनका उपचार श्रीनगर में चल रहा है.

Advertisement

पुलवामा जिले के द्राबग्राम में सेना की फायरिंग में 2 स्थानीय नागरिक घायल हो गए. घायल व्यक्ति एक मारुति में सवार थे. दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने श्रीनगर रेफर कर दिया. स्थानीय नागरिकों ने सेना पर फायरिंग का आरोप लगाया, वहीं सेना ने दावा किया है कि 44RR के गश्ती दल पर युवकों द्वारा पथराव के बाद उक्त घटना हुई.

पुलिस कर रही जांच, क्षेत्र में तनाव

सेना की फायरिंग में दो नागरिकों के घायल होने के की खबर से क्षेत्र में तनाव फैल गया. फायरिंग की घटना की जांच पुलिस कर रही है. गौरतलब है कि रमजान के पाक महीने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमन के लिए वार्ता का पैगाम दिया, लेकिन घाटी में आतंकी गतिविधियां नहीं थमीं. नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 5 दिन में दर्जन भर आतंकवादी मारे जा चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि ईद के दिन घाटी में अमन रहेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement