Advertisement

LoC पर हालात तनावपूर्ण, 84 स्कूल बंद, 10 बड़े UPDATE

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से रविवार को किए संघर्षविराम उल्लंघन में एक कैप्टन और तीन जवान शहीद हो गए और एक जवान जख्मी हो गया. शहीदों में जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री के एक अधिकारी और तीन जवान हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/अश्विनी कुमार
  • श्रीनगर,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से रविवार को किए संघर्षविराम उल्लंघन में एक कैप्टन और तीन जवान शहीद हो गए और एक जवान जख्मी हो गया. शहीदों में जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री के एक अधिकारी और तीन जवान हैं.

BIG UPDATE-

-बॉर्डर पर 5 किलोमीटर की रेंज में 84 स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement

LoC पर गोलीबारी में सेना का अफसर-3 जवान शहीद, रात भर सीमा पार से फायरिंग

- पुंछ में प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करके लोगों को अपने घरों में ही रहने के जारी किए निर्देश. साथ ही राहत शिविर बनाए गए हैं.

- इमरजेंसी के मामले में लोगों को शिफ्ट किया जाएग.

- पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन से नियंत्रण रेखा पर जबरदस्त तनाव का माहौल है.

- रविवार सुबह 182 और 120 एमएम के मोर्टार दागने के साथ-साथ ऑटोमैटिक मशीनगन से की गई भारी गोलाबारी.

- पाकिस्तान की हिमाकत पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख.

- पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में 3 घायल जवानों की हालत नाजुक.

- रातभर सीमा पार से पुंछ के दिवार और बालाकोट में और राजौरी के बिंबर गली में फायरिंग होती रही.

Advertisement

- सेना के कैप्टन कपिल कुंडू, हवलदार रोशल लाल, रायफलमैन शुभम सिंह और रायफलमैन राम अवतार शहीद हो गए.

बर्थडे से 6 दिन पहले शहादत, कैप्टन कुंडू ने लिखा था- जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए

- भिंबर गली के अलावा पाकिस्तान ने राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में भी मोर्टार दागे.

-ISI और पाकिस्तानी आर्मी अपनी नई स्पेशल ऑपरेशन टीम के जरिए भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है.

-पाकिस्तानी सेना माछिल, उरी, तंगधार, पुंछ, भिम्बर गली आदि सेक्टरों में कर सकती है हमला.

बता दें कि इससे पहले, 30 जनवरी को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. तब पाक सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement