Advertisement

किशनगंगा नदी से कश्मीर में असलहा भेज रहा था पाकिस्तान, चार AK-74 समेत कई हथियार जब्त

9 अक्टूबर को 07.30 बजे रात भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर किशनगंगा नदी के किनारे कुछ हलचल महसूस की. सर्विलांस की मदद से पता की गई पाकिस्तान की इस कोशिश को फेल करने के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दिया. 

बारामूला में आतंकियों से जब्त हथियार (फाइल फोटो) बारामूला में आतंकियों से जब्त हथियार (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • श्रीनगर ,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर में हथियार डिलीवरी की कोशिश में पाक
  • किशनगंगा नदी के सहारे तस्करी की कोशिश
  • 4 एके 74 राइफल, 8 मैगजीन बरामद

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को हवा देने के लिए किसी भी तरह घाटी में हथियार पहुंचाने पर आमादा है. पाकिस्तान का ये रवैया तब है जब कुछ ही दिनों में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ये तय करने वाला है कि उसने आतंकवाद को आर्थिक मदद न देने के अपने वादे पर कितना अमल किया है. 

9 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में हथियारों की तस्करी की पाकिस्तान आर्मी की कोशिश को अलर्ट भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया. 9 अक्टूबर को 07.30 बजे रात भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर किशनगंगा नदी के किनारे कुछ हलचल महसूस की. सर्विलांस की मदद से पता की गई पाकिस्तान की इस कोशिश को फेल करने के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दिया. 

Advertisement

रात को सर्विलांस टीम ने फिर पाया कि 2 से 3 आतंकी एक ट्यूब के जरिए कुछ सामान को किशनगंगा नदी के जरिए भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश कर रहे हैं. 

सेना तत्काल उस स्थान पर पहुंच गई जहां से उन्हें संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली थी, यहां से सेना ने दो बैग जब्त किए. इन बैग में 4 एके 74 राइफल, 8 मैगजीन, 240 एक राइफल की गोलियां बरामद हुईं. 

सेना ने इलाके से आतंकियों को भी पकड़ने और इस पार मौजूद आतंकियों के मददगारों को दबोचने के लिए भी अभियान शुरू कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement