Advertisement

J-K: अल बदर के आतंकियों को फिदायीन बना रही है ISI, खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

कश्मीर घाटी में इस साल अब तक 107 आतंकी अलग अलग आतंकी गुटों में शामिल हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा हिजबुल मुजाहिद्दीन में 47, लश्कर में 24 और जैश ए मोहम्मद में 11 आतंकी शामिल हुए हैं, जबकि अल बदर में 16 आतंकियों के शामिल होने की जानकारी मिली है.

श्रीनगर में सेना की एक टुकड़ी (फोटो- पीटीआई) श्रीनगर में सेना की एक टुकड़ी (फोटो- पीटीआई)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • आतंकियों को फिदायीन बनाने की साजिश
  • जम्मू-कश्मीर के लिए ISI का नापाक प्लान
  • अल बदर में 16 आतंकी शामिल हुए

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकी गुट अल बदर की मदद से जम्मू कश्मीर में फिदायीन आतंकियों को तैयार कर रही है. पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि चीन आतंकी गुट अल बदर को मजबूत करने में लगा हुआ है. 

चीनी अधिकारियों ने पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके का दौरा कर अल बदर के टॉप आतंकी कमांडरों के साथ एक बैठक की थी.

Advertisement

गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 11 सिंतबर तक कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अल बदर के 6 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है. 

अल बदर ने कश्मीर में अपने गुट में 16 आतंकियों को शामिल किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी में इस साल अब तक 107 आतंकी अलग अलग आतंकी गुटों में शामिल हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा हिजबुल मुजाहिद्दीन में 47, लश्कर में 24 और जैश ए मोहम्मद में 11 आतंकी शामिल हुए हैं जबकि अल बदर में 16 आतंकियों के शामिल होने की जानकारी मिली है.

रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में कुल 99 एक्टिव आतंकियों के होने की जानकारी है जिसमें 14 आतंकी अल बदर गुट से हैं. बाकी जो आतंकी सक्रिय हैं उनमें हिजबुल मुजाहिद्दीन के 37, लश्कर के 31, जैश ए मोहम्मद के 14 आतंकी शामिल हैं.

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक मनसेरा से सटे लॉन्च पैड पर 85 आतंकियों के जमा होने की जानकारी है जिसमें अल बदर के भी आतंकी देखे गए हैं. 

इसी तरह तंगधार सेक्टर के पास पाकिस्तानी लॉन्चिंग पैड पर 22 आतंकी जमा है. जिसमे लश्कर और अल बदर के आतंकी शामिल हैं. 

पुंछ सेक्टर में इसी तरह 64 आतंकियों के जमा होने की जानकारी है, इसमें भी बड़ी संख्या में अल बदर के आतंकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement