Advertisement

पुलवामा पर तनाव के बीच बॉर्डर पर फायरिंग तेज, पुंछ में PAK ने तोड़ा सीजफायर

Pakistan violates Ceasefire पुलवामा हमले के बाद से ही दोनों देशों में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया है. गुरुवार सुबह पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ा गया.

aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

पुलवामा आतंकी हमले पर दुनियाभर में आलोचना का सामना कर रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है इस बीच पाकिस्तान के द्वारा लगातार तीसरे दिन लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन किया गया है. गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया, उस पार से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान के इस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. इस बीच भी पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. इससे पहले बुधवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीजफायर तोड़ा था. तब पाकिस्तानी सेना मोर्टार और गोलीबारी कर रही थी, जो शाम 6.30 शुरू की गई थी. वहीं, मंगलवार को भी राजौरी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया गया था.

जैश के आतंकियों ने किया था हमला

14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद से ही भारत में गुस्सा है और पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव बनाया जा रहा है.

इमरान खान ने नकारे आरोप

पुलवामा हमले पर सफाई देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं, अगर हिंदुस्तान की सरकार कोई सबूत देती है तो वह कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इसी बयान में इमरान भारत को धमकी देते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर कार्रवाई करता है तो वह भी करारा जवाब देंगे.

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को घेरा

भारत सरकार ने यहां मौजूद पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया था, इसके अलावा पाकिस्तान में मौजूद अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया था. अजय बिसारिया ने बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी.

पुलवामा की घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिया हुआ मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया, जिसके बाद से ही पाकिस्तान में हलचल है. पाकिस्तान से भारत आयात होने वाला कई सामान इस समय बॉर्डर पर फंस गया है, जिससे वहां के कारोबारियों को करोड़ों का घाटा हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement