Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, रोकने को सेना को करनी पड़ी फायरिंग

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने चेतावनी देने के लिए गोलियां भी चलाईं. जिसके बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.

बॉर्डर पर भारतीय सेना (File Photo) बॉर्डर पर भारतीय सेना (File Photo)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार तड़के बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद (45) की घुसपैठ को उस समय देखा, जब वह सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहा था.

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने चेतावनी देने के लिए गोलियां भी चलाईं. जिसके बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.

Advertisement

25 अगस्त को तस्कर को लगी थी गोली

बता दें कि इससे पहले 25 अगस्त को भी पाकिस्तान के एक घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी. इस दौरान बीएसएफ ने तस्करी के एक बड़े प्लान को विफल कर दिया था. सेनाबलों ने सांबा जिले में बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए से आठ किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की. इस दौरान घुसपैठिए को गोली भी लगी थी, हालांकि घायलवस्था में वह रेंगते हुए वापस पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने में कामयाब रहा था.

तीन घुसपैठिए हुए थे ढेर

गौरतलब है कि 25 अगस्त को ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना के सतर्क जवानों ने ये कार्रवाई की है अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement