Advertisement

J-K: पूंछ में घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम, एक आतंकी ढेर, दूसरा घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कम होने का नाम नहीं ले रही है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ में ऐसे ही घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है, एक दूसरा आतंकी इस दौरान घायल हो गया.

File Photo File Photo
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है तो वहीं दूसरे आतंकी के घायल होने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक रविवार रात दो बजे के करीब आतंकियों ने LOC पर घुसपैठ करने की कोशिश की. सुरक्षाबल को इसकी भनक लग गई और उन्होंने फायरिंग में एक घुसपैठिए को मार गिराया. इस फायरिंग में ही दूसरा घुसपैठिया घायल हो गया, जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि जून 2023 में जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. घटना राजौरी जिले के दस्सल फॉरेस्ट एरिया के दस्सल गुजरां में हुई थी. जानकारी के मुताबिक 1-2 जून की रात सुरक्षाबलों को दस्सल गुजरां इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम इलाके में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. 

सुरक्षाबलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो एक जगह छिपे आतंकियों ने टीम पर फायर झोंक दिया. आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू होते ही सुरक्षाबलों के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से गोलीबारी रात से सुबह तक चलती रहीं. इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया.

Advertisement

पाकिस्तान से सटी बॉर्डर के अलावा घुसपैठ की वारदात बांग्लादेश सीमा पर भी सामने आती रहती है. हाल ही में भारत–बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर को ढेर कर दिया था.

बंगाल के मुर्शिदाबाद में बांग्लादेश सीमा के पास कुछ तस्कर मवेशियों को उस पार भेजने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान वहां तैनात 141 वाहिनी के जवानों ने अपनी सूझबूझ, निडरता और बहादुरी का परिचय देते हुए मवेशी को सीमा पार होने से बचाया था. तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला भी किया था, लेकिन हमले की परवाह न करते हुए जवानों ने तस्करों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर मारा गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement