Advertisement

J-K News: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया, कई हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुऱक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. दहशतगर्द की पहचान पाकिस्तान के निवासी अबू हुर्राह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने ग्रेनेड भी फेंके. इसके चलते दो नागरिकों को भी चोटें आई हैं. जबकि एक अधिकारी को भी गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस औऱ CRPF ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि ओपी कंजवुलर गांव में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ली. एक घर में दो आतंकियों की मौजूदगी होने की आशंका के चलते आसपास के लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया. 

Advertisement

कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने भागने की कोशिश की. साथ ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों के जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से भी फायरिंग की गई. इस दौरान एक आतंकी को एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी को भी गोली लगी है. उन्हें तुरंत श्रीनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया. 

आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान दो नागरिकों को भी छर्रे लगे हैं. दरअसल, आतंकियों ने अपनी जान बचाने के लिए आम नागरिकों को भी निशाना बनाया. लिहाजा आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके. एक घायल को भी 92 बेस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के निवासी अबू हुर्राह के रूप में की है. सुरक्षाबलों के रिकॉर्ड में अबू हुर्राह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक्टिव सदस्य था. आतंकी के पास से राइफल, एक पिस्टल, ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद हुए हैं.

Advertisement

कुपवाड़ा में भी हुआ था एक्शन 

इसके अलावा कुपवाड़ा जिले में खुफिया इनपुट के आधार पर एक ऑपरेशन में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आतंकियों को मार गिराया.  मारे गए आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल, दो पिस्टल, चार हैंड ग्रेनेड, छह मैग्जीन, पाकिस्तानी करेंसी, कारतूस, खाद्य सामग्री के साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद गई है. इस संबंध में सेना और पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर विस्तार से जानकारी दी.


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement