Advertisement

JK में PDP-BJP सरकार आने के बाद हालात 10 गुना खराब: गुलाम नबी

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि दोनों पार्टियों का गठबंधन राज्य में सत्तारूढ़ है लेकिन इनमें आपस में कोई तालमेल नहीं है. शोपियां की घटना पर मजिस्ट्रियल जांच को लेकर दोनों पार्टियों के मतभेद पर तंज कसते हुए आजाद ने कहा, ‘जम्मू और कश्मीर की गठबंधन सरकार बंदरबांट में लगी है और भुगतना राज्य के लोगों को पड़ रहा है

गुलाम नबी आजाद गुलाम नबी आजाद
अंकुर कुमार/मौसमी सिंह/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

शोपियां में शनिवार को हुई घटना की मजिस्ट्रियल जांच को लेकर पीडीपी और बीजेपी के मतभेद जहां खुलकर सामने आ गए हैं. वहीं कांग्रेस ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है. शोपियां में शनिवार को हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद सेना के एक मेजर पर मामला दर्ज किया ग.

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि दोनों पार्टियों का गठबंधन राज्य में सत्तारूढ़ है लेकिन इनमें आपस में कोई तालमेल नहीं है. शोपियां की घटना पर मजिस्ट्रियल जांच को लेकर दोनों पार्टियों के मतभेद पर तंज कसते हुए आजाद ने कहा, ‘जम्मू और कश्मीर की गठबंधन सरकार बंदरबांट में लगी है और भुगतना राज्य के लोगों को पड़ रहा है.’

Advertisement

शोपियां घटना पर बीजेपी और पीडीपी के बीच खींचतान पर आजाद ने कहा कि जब तक ये सरकार राज्य में रहेगी तब तक कश्मीर में शांति वापस नहीं आ सकती. आजाद ने कहा, ‘राज्य के लोगों को पीडीपी और बीजेपी पर भरोसा नहीं है. बीजेपी को वोट मिले पीडीपी को गाली देकर, पीडीपी को वोट मिले बीजेपी को गाली देकर. दोनों ने एक दूसरे को गाली दी. नतीजे आने के बाद दोनों ने मिलकर सरकार बना ली पर लोग नहीं है उनके साथ.’

आजाद यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा, ‘इससे पहले कश्मीर में हालात सुधर रहे थे लेकिन गठबंधन सरकार आने के बाद प्रदेश में शांति व्यवस्था को करारा झटका लगा है. जिस सरकार के साथ लोग नहीं वह कभी समस्या का समाधान नहीं कर सकती. जो हालात पहले ठीक हो रहे थे वो इस सरकार के आने से 10 गुना  खराब हो गए.’

Advertisement

शोपियां की घटना को लेकर आजाद ने कहा, ‘बीजेपी और पीडीपी, दोनों का स्टैंड इसमें अलग-अलग है. दोनों पार्टियों की विचारधारा बिल्कुल नार्थ पोल और साउथ पोल की तरह हैं. जो पार्टियां युवाओं की विचारधारा से मेल नहीं खातीं और वे सरकार चलाएं तो कहा तक चलेंगी. यह तो सिर्फ कुर्सी का प्यार है लोगों का प्यार नहीं है. एक पार्टी कहती है कि अन्याय हुआ है ज्यूडिशियल इन्क्वायरी कराओ,  लोगों को जेल में डालो, वहीं दूसरी कहती है कि एक्शन वापस लिया जाए.’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पीडीपी और बीजेपी मौज कर रही हैं और जम्मू और कश्मीर के लोग बर्बाद हो रहे हैं. आजाद ने राज्य की बर्बादी के लिए पीडीपी-बीजेपी सरकार के साथ केंद्र सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया. आजाद ने कहा कि इन्हें जम्मू और कश्मीर की राजनीति को समझने में 50 साल लगेंगे.

बता दें कि बीते शनिवार को शोपियां में हुई आर्मी फायरिंग में दो पत्थरबाजों की जान चली गई. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के मेजर आदित्य और 10 गढ़वाल पर हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर दिया. इसी को लेकर बीजेपी और पीडीपी आमने सामने आ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement