Advertisement

जम्मू में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में 4 लोगों की मौत और 15 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir News: जम्मू के रिहायशी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.

Jammu में ब्लास्ट के बाद आग की उठती लपटें. Jammu में ब्लास्ट के बाद आग की उठती लपटें.
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • कबाड़ की दुकान में लगी आग से विस्फोट
  • शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आई

जम्मू में रेजीडेंसी रोड इलाके के पास सोमवार शाम सिलेंडर फट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि घटना में 15 घायल हो गए. मौके पर पहुंचे दमकल और पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. प्रारंभिक अवस्था में आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रेजीडेंसी रोड इलाके में स्थित एक कबाड़ की दुकान में शाम को आग लग गई. घटना में आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते अंदर पड़े कुछ एलपीजी सिलेंडर भी फट गए.

इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं में शामिल लोगों की मदद से घटनास्थल से निकाल लिया गया है और स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. 

जम्मू एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि शुरुआती जानकारी में आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है. दुर्भाग्य से इस दुखद घटना में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement