Advertisement

PDP ने MP नजीर लावे को निकाला, उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण में हुए थे शामिल

पीडीपी ने सांसद नजीर लावे को पार्टी से निकाल दिया है. राज्यसभा सांसद नजीर लावे पर कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर हुई. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्यसभा सदस्य नजीर लावे को पार्टी की मूल सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

PDP MP Nazir Laway (Photo: Twitter) PDP MP Nazir Laway (Photo: Twitter)
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

  • पीडीपी ने नजीर लावे को पार्टी से किया निष्कासित
  • प्रवक्ता बोले- लावे ने पार्टी विरोधी कदम उठाया

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सांसद नजीर लावे को पार्टी से निकाल दिया है. राज्यसभा सांसद नजीर लावे पर कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर हुई. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्यसभा सदस्य नजीर लावे को पार्टी की मूल सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी नेतृत्व ने श्रीनगर में नव नियुक्त उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के आधिकारिक समारोह में लावे की भागीदारी के बाद लिया है.

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति और अनुच्छेद 370 के हटने के बाद सांसद का नव नियुक्त उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना पार्टी के रुख का उल्लंघन करना था. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लावे ने पार्टी विरोधी कदम उठाया है. इससे पहले भी वे इस तरह का काम कर चुके हैं.

लावे का पार्टी विरोधी कदम

प्रवक्ता ने कहा कि लावे ने राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ मतदान नहीं किए थे. इस तरह के व्यवहार के बाद भी स्पष्टीकरण मांगने पर लावे पार्टी के मानदंडों का उल्लंघन करने पर अड़े रहे. प्रवक्ता के अनुसार, पीडीपी नेतृत्व ने नजीर लावे को तत्काल प्रभाव से पार्टी की मूल सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला किया है.

गुजरात कैडर के IAS अफसर रहे गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली . गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने LG पद की शपथ दिलाई.

Advertisement

गौरतलब है कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया था, साथ ही जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. वहीं लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. गिरीश चंद्र मुर्मू से पहले आरके माथुर ने लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement