Advertisement

'सैफ पर हमला करने वाला व्यक्ति बांग्लादेशी...लेकिन पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते', बोले फारूक अब्दुल्ला

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी अवैध बांग्लादेशी व्यक्ति पर बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'अगर कोई भारतीय अमेरिका या कनाडा में कुछ गलत करता है तो क्या हम इसके लिए भारत को दोषी ठहरा सकते हैं? अमेरिका में भी अवैध भारतीय हैं. ट्रंप ने आंकड़े दिए हैं. आजीविका कमाने के लिए कोई भी कुछ भी कर सकता है.'

फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो) फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों की तुलना भारत में अवैध बांग्लादेशियों से की है. उन्होंने ये बातें अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले अवैध बांग्लादेशी व्यक्ति पर बोलते हुए कही हैं. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका में भी अवैध भारतीय हैं, ट्रंप ने इसके आंकड़े दिए हैं.

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी बांग्लादेशी व्यक्ति का अवैध रूप से भारत में घुसने का एंगल सामने आने के बाद भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर बहस छिड़ गई है.

Advertisement

इसी को लेकर आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि अगर सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति बांग्लादेशी है तो हम पूरे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते. उन्होंने चौंकाते हुए कहा कि यदि अगर कोई भारतीय अमेरिका या कनाडा में कुछ गलत करता है तो क्या हम इसके लिए भारत को दोषी ठहरा सकते हैं?

'अमेरिका में भी हैं अवैध भारतीय'

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने दावा किया कि अमेरिका में भी अवैध भारतीय हैं. ट्रंप ने आंकड़े दिए हैं. आजीविका कमाने के लिए कोई भी कुछ भी कर सकता है. यहां तक कि भारतीय भी अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास कर रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला ने अमेरिका में भारतीयों की तुलना भारत में अवैध बांग्लादेशियों से की है.

फारूक अब्दुल्ला ने सैफ अली खान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं. उस पर हुए हमले की निंदा करता हूं, लेकिन एक व्यक्ति के आपराधिक कृत्य के लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने अवैध प्रवासियों पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चिंता का मजाक उड़ाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement