Advertisement

लालू के बयान पर श्रीनगर में भी भड़के PM मोदी, बोले- जम्मू कश्मीर भी रहा है परिवारवाद-भ्रष्टाचार का भुक्तभोगी

श्रीनगर की रैली में पीएम मोदी ने कहा, परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू कश्मीर के लोगों को दशकों तक अधिकारों से वंचित रखा है. आज हर वर्ग को उनके अधिकार लौटाए जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर की जनता परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ी भुक्तभोगी रही है. जम्मू कश्मीर बैंक (J&K Bank) को बर्बाद करने में यहां की पहले की सरकारों ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी थी.

पीएम मोदी ने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया.
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर में भी परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मसले पर विपक्ष की घेराबंदी की. पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादियों को देश जवाब देगा. परिवारवादी पार्टियां मुझ पर हमला कर रही हैं. मैंने जम्मू कश्मीर को अपना परिवार माना है. उन्होंने कहा, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की भुक्तभोगी जम्मू कश्मीर की जनता भी रही है. पीएम यहां 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. 

Advertisement

बता दें कि तीन दिन पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था और कहा था, 'मोदी का कोई परिवार नहीं है. इसलिए वो परिवारवाद पर हमले करते हैं.' उन्होंने आगे कहा था, 'नरेंद्र मोदी असली हिंदू नहीं है.' क्योंकि दिसंबर 2022 में उनकी मां हीराबेन का निधन होने के बाद उन्होंने मुंडन नहीं कराया था. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, माता-पिता की मृत्यु होने पर पुरुषों को अपना सिर मुंडवाना चाहिए. उसके बाद पीएम मोदी लगातार लालू यादव पर हमलावर हैं. तेलंगाना, तमिलनाडु से लेकर बिहार और अब कश्मीर तक की रैली में उन्होंने लालू के बयान पर पलटवार किया.

'J&K बैंक में भाई-भतीजों की भर्तियां की थीं'

श्रीनगर की रैली में पीएम मोदी ने कहा, परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू कश्मीर के लोगों को दशकों तक अधिकारों से वंचित रखा है. आज हर वर्ग को उनके अधिकार लौटाए जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर की जनता परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ी भुक्तभोगी रही है. जम्मू कश्मीर बैंक (J&K Bank)  को बर्बाद करने में यहां की पहले की सरकारों ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी थी. बैंक में अपने नाते-रिश्तेदारों और भाई-भतीजों की भर्ती करके इन परिवारवादियों ने बैंक की कमर तोड़ दी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दो AIIMS, IIT-IIM, 2 बड़े कैंसर हॉस्पिटल, स्मार्ट सिटी... PM मोदी ने श्रीनगर में बताया 'कश्मीर प्लान'

'अब पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं नौकरियां'

पीएम ने कहा, मिस मैनेजमेंट की वजह से बैंक इतना घाटे में गया था कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपए डूब जाने का खतरा था. वो पैसा कश्मीर के गरीब और मेहनतकश इंसानों का था. ये पैसा डूबने जा रहा था. J&K बैंक को बचाने के लिए हमारी सरकार ने एक के बाद एक रिफॉर्म किए.  बैंक को एक हजार करोड़ रुपए की मदद देना तय किया. J&K बैंक में जो गलत तरीके से भर्तियां हुई थीं. उनके खिलाफ हमने सख्त कार्रवाई की है. आज भी एंटी करप्शन ब्यूरो ऐसी हजारों भर्तियों की जांच कर रही है. बीते पांच साल में जम्मू कश्मीर के युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरी मिली है. 

'मोदी तो चौकीदार बनकर बैठा है...'

पीएम ने कहा, सरकार के निरंतर प्रयासों से आज  J&K बैंक फिर से मजबूत हो गई है. डूबने वाली बैंक उसका मुनाफा 1700 करोड़ तक पहुंच रहा है. ये आपका पैसा है. आपके हक का पैसा है. मोदी तो चौकीदार बनकर बैठा है. पांच साल पहले बैंक का बिजनेस सवा लाख करोड़ में सिमट गया था. अब बैंक का बिजनेस सवा दो लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है. अब बैंक में लोगों के डिपॉजिट दोगुना यानी सवा लाख करोड़ को पार कर गए हैं. पांच साल पहले बैंक का एनपीए 11 प्रतिशत को पार कर गया था. ये भी पांच प्रतिशत के नीचे आ गया है. पांच साल में  J&K बैंक के शेयरों की कीमत भी 12 गुना वृद्धि हुई है. 12 रुपए तक गिर गई थी. अब 140 रुपए तक पहुंच गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वो आपको वनों में ही रखना चाहते हैं', आदिवासियों का जिक्र कर मोदी सरकार पर बरसे राहुल

'आज परिवारवादी लोग मुझ पर व्यक्तिगत हमले कर रहे'

पीएम मोदी ने कहा, जब ईमानदार सरकार होती है और नीयत जनता की भलाई करने की होती है तब मुश्किल से जनता को निकाला जा सकता है. आजादी के बाद जम्मू कश्मीर परिवारवादी राजनीति का सबसे प्रमुख शिकार हुआ था. आज देश और जम्मू कश्मीर के विकास से परेशान होकर परिवारवादी लोग मुझ पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. लेकिन देश ऐसे लोगों को करारा जवाब दे रहा है. देश के लोग हर कोने में कह रहे हैं- मैं हूं मोदी का परिवार. मैंने जम्मू कश्मीर को भी हमेशा अपना परिवार माना है. 

'कश्मीरियों के दिल में भी यही है- मैं हूं मोदी का परिवार'

पीएम ने कहा, परिवार के लोग दिल में रहते हैं. मन में रहते हैं. इसलिए कश्मीरियों के दिल में भी यही है- मैं हूं मोदी का परिवार. मोदी अपने परिवार को यह विश्वास देकर जा रहा है- जम्मू कश्मीर के विकास का अभियान किसी कीमत पर नहीं रुकेगा. अगले पांच वर्षों में जम्मू कश्मीर और तेजी से विकास करेगा. कुछ ही दिनों में अमन और इबादत का महीना रमजान शुरू होने जा रहा है. मैं जम्मू कश्मीर की धरती से पूरे देश को इस पवित्र महीने की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. रमजान के महीने से हर किसी को शांति और सौहार्द का संदेश मिले, यही मेरी कामना है. आदिशंकराचार्य की भूमि से आपको और देशवासियों को महाशिवरात्रि की भी शुभकामनाएं देता हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कश्मीर में हजरतबल दरगाह का क्या महत्व है, जिसके इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम ने और क्या कहा...

- जम्मू कश्मीर में बंदिशों से यह आजादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है. दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने अनुच्छेद 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों और देश को गुमराह किया है. 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे. जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था. कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था.
-  पीएम मोदी ने कहा, आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी हैं. समान अवसर भी हैं. आज जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है. युवाओं की प्रतिभा को सम्मान मिल रहा है.  पाकिस्तान से आए शरणार्थी हमारे वाल्मीकि समुदाय के भाई-बहन, हमारे सफाईकर्मी भाई बहन को वोट देने का अधिकार 70 साल तक नहीं मिला है. वो अब मिला है. वाल्मीकि समुदाय को एससी कैटेगिरी में शामिल किए जाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है.
- जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है. जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है. और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है. आपका दिल मैं जीत पाया हूं...और ज्यादा जीतने की मेरी कोशिश जारी रहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं नहीं चाहती मेरे बच्चे भी आतंकवाद सहें...', PM मोदी को सुनने आई कश्मीरी महिला ने PAK को दिखाया आईना

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement