Advertisement

आसान होगा सर्दियों में लद्दाख जाना! जल्द होगा श्रीनगर-लेह हाइवे पर Z-मोड़ टनल का उद्घाटन

6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग लद्दाख क्षेत्र में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और यह केंद्र शासित प्रदेश को देश के बाकी हिस्सों से भी जोड़ती है. प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माण में शामिल एक अधिकारी के अनुसार, अगर मौसम अच्छा रहा तो पीएम मोदी खुद जाकर सुरंग का उद्घाटन कर सकते हैं.

जेड-मोड टनल की एक तस्वीर जेड-मोड टनल की एक तस्वीर
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे पर 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बनी स्ट्रेटेजिक जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन कर सकते हैं, जो लद्दाख क्षेत्र को पूरे वर्ष सड़क मार्ग से सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.

मौसम सही रहा तो खुद जाकर उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग लद्दाख क्षेत्र में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और यह केंद्र शासित प्रदेश को देश के बाकी हिस्सों से भी जोड़ती है. प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माण में शामिल एक अधिकारी के अनुसार, अगर मौसम अच्छा रहा तो पीएम मोदी खुद जाकर सुरंग का उद्घाटन कर सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर मौसम खराब रहा तो सुरंग का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा.' सुरंग परियोजना का नाम लिए बिना जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि आने वाले दिनों में उद्घाटन किया जाने वाला प्रोजेक्ट पर्यटन के विस्तार के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा.

'गेम चेंजर साबित होगा टनल प्रोजेक्ट'

अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर, खास तौर पर मध्य कश्मीर, आने वाले दिनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के एक महत्वपूर्ण हिस्से के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. यह प्रोजेक्ट घाटी में शीतकालीन पर्यटन के विस्तार के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा.'

कंगन के गुंड इलाके के आसपास भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों के महीनों में श्रीनगर-सोनमर्ग सड़क को बंद करना पड़ता है. अधिकारियों ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के खुलने से सड़क का श्रीनगर-सोनमर्ग हिस्सा हर मौसम में खुला रहेगा.

Advertisement

प्रोजेक्ट पर मई 2015 में शुरू हुआ था काम

ज़ोजिला सुरंग का काम पूरा होने के बाद श्रीनगर-लेह मार्ग साल भर खुला रहेगा. प्रतिष्ठित ज़ेड-मोड़ सुरंग परियोजना पर काम मई 2015 में शुरू हुआ था और पिछले साल पूरा हुआ. यात्रा के समय को कम करने के अलावा, सुरंग सड़क के उस खतरनाक ट्रैक की जगह लेगी जहां हिमस्खलन की आशंका होती है. सुरंग का सॉफ्ट ओपनिंग फरवरी 2024 में किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement