Advertisement

32 दिन बाद MP की धरती से पीएम मोदी ने कश्मीर को दिए ये 13 मैसेज

हिजबुल के पोस्‍टर ब्‍वॉय बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से पिछले 32 दिनों से घाटी सुलग रही है. श्रीनगर में लगा कर्फ्यू हटने का नाम नहीं ले रहा है. श्रीनगर से लेकर दिल्‍ली तक मामला गरम है. संसद के दोनों सदनों से इस पर जवाब मांगा जा रहा है. बुधवार को राजनाथ कश्‍मीर मसले पर अपनी बात रखेंगे लेकिन उसके पहले पीएम मोदी ने मध्‍य प्रदेश के भाyरा से कश्‍मीर के बारे में कहीं ये 13 बातें.

पीएम मोदी पीएम मोदी
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

हिजबुल के पोस्‍टर ब्‍वॉय बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से पिछले 32 दिनों से घाटी सुलग रही है. श्रीनगर में लगा कर्फ्यू हटने का नाम नहीं ले रहा है. श्रीनगर से लेकर दिल्‍ली तक मामला गरम है. संसद के दोनों सदनों से इस पर जवाब मांगा जा रहा है. बुधवार को राजनाथ कश्‍मीर मसले पर अपनी बात रखेंगे लेकिन उसके पहले पीएम मोदी ने मध्‍य प्रदेश के भाyरा से कश्‍मीर के बारे में कहीं ये 13 बातें.

Advertisement

1. कश्‍मीर देशवासियों के लिए स्‍वर्गभूमि.

2. मुठ्ठीभर गुमराह हुए लोग कश्‍मीर की परंपर को पहुंचा रहे हैं ठेस.

3. हम कश्‍मीर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं.

4. जो आजादी बाकी हिंदुस्‍तानियों की है वो कश्‍मीर की भी है.

5. हम कश्‍मीर के युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं.

6. कश्‍मीर को मुख्‍यधारा में लाना चाहते हैं. कश्‍मीरी हमारा अभिन्‍न हिस्‍सा है.

7. मैं कश्‍मीर के युवकों का आह्वान करता हूं. आइए हम मिलकर कश्‍मीर को दुनिया का स्‍वर्ग बनाएं.

8. हर भारतीय कश्‍मीर आना चाहता है और हर भारतीय उसे चाहता है.

9. कश्‍मीर के नौजवानों को पत्‍थर पकड़ा दिए गए हैं.

10. जिनके हाथ में किताबें होनी चाहिए, उन्‍हें पत्‍थर दे दिए गए हैं.

11. कंधों से बंदूक हटा दोगे तो ये लाल धरती हरी हो जाएगी.

Advertisement

12. कश्‍मीर की जनता शांति चाहती है.

13. हम कश्‍मीर को हरसंभव देने को तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement