Advertisement

करगिल: ब्रह्मोस की अजय ललकार हो तुम...PM मोदी की जवानों का हौसला बढ़ाने वाली कविता

करगिल की धरती पर जवानों के साथ दिवाली मनाने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई बड़े बातें बोलीं. उन्होंने एक जोशीली कविता भी सुनाई जिसमें जवानों की तुलना तेजस से की तो कभी ब्रह्मोस जैसी उनकी ललकार बताई.

करगिल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी करगिल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

करगिल की धरती पर जवानों के साथ दिवाली मनाने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौराम कई बड़े बातें बोलीं. उनकी तरफ से देश की ताकत का जिक्र हुआ, जवानों की शौर्यगाथा का बखान हुआ और साथ ही साथ दुश्मनों को कड़ा संदेश देने का काम भी किया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान एक जोशीली कविता सुनाई, उन्होंने 6 मिनट तक लगातार जवानों की तारीफ में कसीदे पढ़ें, कविता की पंक्तियों के जरिए उनका हौसला बढ़ाया. कभी उनकी तुलना तेजस से की तो कभी ब्रह्मोस जैसी उनकी ललकार बताई. आप भी पढ़िए पीएम मोदी की जवानों को समर्पित ये कविता-

Advertisement


तन तिरंगा मन तिरंगा, चाहत तिरंगा, राह तिरंगा
विजय का विश्वास गरजता
सीमा से भी चौड़ा सीना
संपनों में संकल्प सुहाता
कदम-कदम पर दम दिखाता
भारत की गौरव की शान
तुम्हें देख रहा हर भारतीय गर्व से भर आता

वीर गाथा घर-घर गूंजे, नर-नारी सब शीश नवाए
सागर से गहरा स्नेह हमारा, अपने भी हैं, और सपने भी हैं
देशहित सब किया समर्पित

अब देश के दुश्मन जान गए हैं
लोहा तेरा मान गए हैं
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर आता है
प्रेम की बात चले तो सागर शांत हो तुम
पर देश पर नजर उठी तो वीर, वज्र विक्रांत हो तुम

एक निडर अग्नि, एक आग हो तुम, 
निर्भय, प्रचंड और नाग हो तुम
अर्जुन, पृथ्वी, अरिहंत हो तुम
हर अंधकार का अंत हो तुम

Advertisement

तुम यहां तपस्या करते हो
वहां देश धन्य हो जाता है
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देश हर भारतीय गर्व से भर जाता है

स्वाभिमान से खड़ा हुआ मस्तक हो तुम
आसमान में तेजस की हुंकार हो तुम
दुश्मन की आंख में आंख डाल जो बोले
ब्रह्मोस की अजय ललकार हो तुम

है ऋणी हम तुम्हारे हर पल
यह सत्य देश दोहराता है
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर आता है

अब प्रधानमंत्री की इस कविता ने तो जवानों का हौसला बढ़ाया ही, इसके अलावा उनके दिए संबोधन में भी कई बड़े संदेश छिपे रहे. पीएम ने करगिल की धरती से कहा कि पिछले कुछ सालों में सेना में सुधार के लिए कई रीफॉर्म किए गए हैं. फिर चाहे वो बेहतर तालमेल के लिए सीडीएस बनाना रहा हो या फिर बॉर्डर पर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना हो. पीएम ने इसी कड़ी में आत्मनिर्भरता का भी मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि अगर देश का जवान स्वदेशी हथियार का इस्तेमाल करेगा तो दुश्मन का परास्त होना तो तय होगा ही, जवान का हौसला भी दस गुना बढ़ जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement