Advertisement

युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती कराती थी गिरफ्तार महिला, J-K पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने बताया कि महिला को कानून के तहत ही गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद से उसे अनंतनाग की महिला पुलिस स्टेशन में रखा गया है. गिरफ्तार महिला गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त थी.

आतंकी की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार आतंकी की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

  • लोगों को सुरक्षित महसूस कराना पुलिस का कर्तव्य
  • आरोपी, मारे गए आतंकी की मां है, तो न करें अरेस्ट?

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नसीम बानो नाम की एक महिला की गिरफ्तारी को लेकर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, इस महिला की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. जिससे इलाके में कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि क्योंकि आरोपी एक महिला है या किसी मारे गए आतंकी की मां है, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. पुलिस का पहला कर्तव्य उन अपराधियों को गिरफ्तार करना है जो समाज के लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं. क्योंकि लोगों को सुरक्षित महसूस कराना ही हमारा काम है. अगर किसी को हमारे फैसले से आपत्ति है तो उनके पास कोर्ट जाने का रास्ता खुला है.

पुलिस ने गिरफ्तार महिला की जानकारी देते हुए बताया, 'नसीम बानो, पत्नी- सलाम शेख, निवासी-रामपुर कैमोह को 20 जून 2020 को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनपर सेक्शन 13 बी, 17, 18, 18 बी, 19, 39 और गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.'

पुलिस ने बताया कि महिला को कानून के तहत ही गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद से उसे अनंतनाग की महिला पुलिस स्टेशन में रखा गया है. पुलिस ने बताया, गिरफ्तार महिला गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त थी. महिला की एक फोटो भी जारी की गई है, जिसमें वह अपने हाथों में ऑटोमेटिक हथियार लिए दिख रही है. उसके साथ उसका बेटा भी दिख रहा है. जो एक सक्रिया आतंकी था.

Advertisement

यह फोटो महिला की क्रिमिनल एक्टिविटि दिखाने की एक शुरुआत भर है. वह कई अन्य गंभीर मामलों में भी शामिल थी. उसने दो युवा आतंकियों को संगठन में शामिल करवाया था. इसके अलावा वह आतंकियों को हथियार-गोलाबारूद, कम्युनिकेशन उपकरण समेत अन्य जरूरी सामान मुहैया करवाती थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पुलिस ने कहा कि सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने वाले सभी मामलों को संज्ञान में लिया गया है. अगर कोई मामला शांति व्यवस्था खराब करने वाला पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement