Advertisement

जानिए, जम्‍मू कश्‍मीर की पहली महिला CM महबूबा मुफ्ती के बारे में 14 बातें

राज्य के दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा ने कई राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखे हैं. फिर चाहे वह उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव हारना रहा हो या बीजेपी-पीडीपी के टूटते गठबंधन को बचाना.

ब्रजेश मिश्र
  • जम्मू,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

बीस साल के राजनीतिक करियर में कभी मंत्री पद भी न संभालने वाली महबूबा मुफ्ती आखिरकार जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गईं. राज्य के दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा ने कई राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखे हैं. फिर चाहे वह उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव हारना रहा हो या बीजेपी-पीडीपी के टूटते गठबंधन को बचाना. उनके राजनीतिक करियर पर एक नजर-

Advertisement

1. जम्‍मू कश्‍मीर की पहली महिला सीएम महबूबा मुफ्ती बनीं.
2. पीडीपी के अध्‍यक्ष पद की भी जिम्‍मेदारी
3. फिलहाल अनंतनाग से हैं लोकसभा सांसद
4. कश्‍मीर यूनिवर्सिटी से की वकालत की पढ़ाई
5. 1980 में पिता के कहने पर राजनीति में आईं
6. 1996 में कांग्रेस के टिकट पर बिजबाहड़ा सीट से पहली बार चुनाव जीतीं,
7. 1998 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बने अपने पिता की जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी
8.
1999 में कांग्रेस से अलग होकर पीडीपी का गठन.
9. 1999 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर सीट पर चुनाव हारीं.
10.
2002 में पहलगाम विधानसभा सीट से विजयी हुईं
11. 2004 में पहली बार सांसद बनीं
12.
2014 में लोकसभा चुनाव अनंतनाग से जीतीं
13. पिता के मौत के बाद मिली राजनीतिक विरासत
14. दो बेटियों की मां महबूबा की छवि एक दबंग नेता की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement