Advertisement

'कड़ा जवाब मिलेगा', गांदरबल हमले पर बोले अमित शाह, CM अब्दुल्ला का भी आया बयान

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रियाएं आने का सिलसिला शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

गांदरबल में आतंकी हमले के बाद मौके पर तैनात सुरक्षाबल के जवान. गांदरबल में आतंकी हमले के बाद मौके पर तैनात सुरक्षाबल के जवान.
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर सहित 7 लोगों की जान चली गई. इस कायराना हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम का भी बयान आया है. गृहमंत्री ने इस हमले की निंदा करने के साथ-साथ आतंकियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है.

Advertisement

आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,'जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा. इस दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा करता हूं: अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उर अब्दुल्ला ने कहा,'सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की बहुत दुखद खबर है. ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'

Advertisement

प्रियंका गांधी बोलीं- हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा,'गांदरबल, जम्मू-कश्मीर में कायराना आतंकी हमले में 5 मजदूरों समेत छह नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है. निर्दोष नागरिकों की हत्या करके आम जनता के बीच हिंसा व दहशत फैलाने जैसे कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध हैं. इसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.'

केंद्री मंत्री गडकरी ने भी की हमले की निंदा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा,'मैं जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के गगनगीर में निर्दोष मजदूरों पर हुए भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जो एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना में लगे हुए थे. मैं शहीद मजदूरों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए हैं.'

पुलिस और सुरक्षाबलों को पूरी आजादी:एलजी

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा,'मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है.'

Advertisement

कविंदर गुप्ता बोले- भय पैदा करना चाहते हैं आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और सीनियर बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा,'चुनाव बहुत अच्छे से हुआ, शायद इसलिए वे (आतंकवादी) अपनी उपस्थिति दिखाना चाहते हैं. ऐसी घटनाएं भय का माहौल पैदा कर सकती हैं. लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है.'

मेस में पहुंचे आतंकियों ने की मजदूरों पर फायरिंग

बता दें कि अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है. आतंकी हमले में 6 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक आतंकी हमला रात करीब 8.30 बजे हुआ. इस समय सभी कर्मचारी खाना खाने के लिये मेस में जमा हुए थे. चश्मदीदों का कहना है कि जब वर्कर मेस में खाना खा रहे थे, तभी 3 आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गये. आतंकियों की फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं. सूत्रों का कहना है कि इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अंजाम दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement