Advertisement

पुंछ आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री का पहला जम्मू दौरा, 9 जनवरी को जाएंगे अमित शाह  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 जनवरी को जम्मू जाएंगे. राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद यह शाह का पहला दौरा होगा. अमित शाह इस दौरे में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा बीजेपी नेताओं के साथ भी वह बैठक कर सकते हैं.

Home Minister Amit Shah Home Minister Amit Shah
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:03 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए 9 जनवरी को जम्मू का दौरा करेंगे. गृहमंत्री की संभावित यात्रा पुंछ आतंकी हमले के कुछ सप्ताह बाद हो रही है, जिसमें हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. इस आतंकी हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि दो घायल हुए थे.  

Advertisement

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुंछ हमले के बाद जम्मू का दौरा किया था. सूत्रों ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे और क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों का जायजा लेंगे. इस दौरान अमित शाह सुरक्षा को लेकर एक समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं.  

इसके अलावा अमित शाह जम्मू-कश्मीर के शीर्ष भाजपा नेताओं की एक बैठक भी कर सकते हैं, जिसमें वह जम्मू-कश्मीर में चुनाव और पार्टी की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं. 

पहाड़ी के पास मोड़ पर घात लगाकर सेना की गाड़ियों पर फायरिंग, राजौरी के जंगलों में पाकिस्तान की आतंकी साजिश की हर डिटेल

2 जनवरी को शाह ने की थी बैठक

पुंछ आतंकी हमले के बाद दो जनवरी को अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता भी की थी. सूत्रों ने इंडिया टुडे/आजतक को बताया कि बैठक में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र बलों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर चर्चा हुई.  

Advertisement

आतंकियों ने रेकी करने के बाद किया था हमला

जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में 22 दिसंबर को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों को निशाना बनाया था. इसमें दो जवान भी गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. डेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर हुए इस हमले में 3-4 आतंकी शामिल थे. हमला ऐसी जगह हुआ था, जिससे पता चला कि आतंकियों ने घटना को अंजाम देने से पहले जगह की रेकी थी और खुद पहाड़ी के ऊपर चले गए थे, जहां से फिर उन्होंने फायरिंग शुरू की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement