Advertisement

महबूबा के सुर में सुर मिलाते बीजेपी नेता, कहा- अनजाने में हुआ बुरहान वानी का एनकाउंटर

कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर और पोस्टर ब्वॉय, बुरहान वानी के एनकाउंटर पर अब राज्य की सत्ता में शामिल बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टी पीडीपी के सुर में सुर मिलाकर बात कर रही है.

निर्मल सिंह निर्मल सिंह
अमित कुमार दुबे/अश्विनी कुमार
  • कटरा,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर और पोस्टर ब्वॉय, बुरहान वानी के एनकाउंटर पर अब राज्य की सत्ता में शामिल बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टी पीडीपी के सुर में सुर मिलाकर बात कर रही है.

महबूबा के सुर में सुर मिलाते बीजेपी नेता
राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने शुक्रवार को कटरा में कहा कि बुरहान वानी का एनकाउंटर एक्सीडेंटल था और सरकार को इस एनकाउंटर में बुरहान वानी के फंसे होने की खबर नहीं थी. डॉ निर्मल सिंह ने कहा की अगर पहले से सरकार के पास बुरहान वानी के कोकरनाग एनकाउंटर की खबर होती तो सुरक्षा एजेंसी और पुलिस प्रीकॉशन लेती.

Advertisement

बुरहान के बारे में थे अनजान
जम्मू के कटरा में डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि कोई भी ऑपरेशन करने से पहले पूरी तैयारी रहती है और उन्हें पता नहीं था कि इस आपरेशन में बुरहान वानी होगा. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे. निर्मल सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशनों का तरीका एक ही होता है और अगर कोई आतंकी सरेंडर नहीं करता तो उनसे निपटने का तरीका ऐसा ही होता है.

गौरतलब है के इससे पहले जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में पीडीपी के फाउंडेशन डे पर कहा था कि सरकार और सुरक्षा एजेंसी को एनकाउंटर में बुरहान वानी के फंसे होने की खबर नहीं थी और अगर ऐसा होता तो सरकार चांस ले सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement