Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंक पर कसा शिकंजा, POK के तीन टेररिस्ट की संपत्ति हुई कुर्क

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. POK के तीन टेरेरिस्ट की संपत्ति कुर्क की गई है. ये कदम आतंकवाद के इकोसिस्टम को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने बताया कि जिन आतंकियों की संपत्ति कुर्क की गई है, उनमें नजब दीन (गांव किरणी), मोहम्मद लतीफ (किरणी), मोहम्मद बशीर उर्फ 'टिक्का खान' (क़स्बा) शामिल हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को पुंछ जिले में आतंकियों की 14.8 कनाल जमीन को कुर्क कर लिया है जिसकी कीमत 28 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. यह संपत्ति पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय तीन आतंकियों की है. पुलिस के इस कदम को केंद्रशासित प्रदेश में आतंकवाद के इकोसिस्टम को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जिन आतंकियों की संपत्ति कुर्क की गई है, उनमें नजब दीन (गांव किरणी), मोहम्मद लतीफ (गांव किरणी),

मोहम्मद बशीर उर्फ 'टिक्का खान' की संपत्ति कुर्क

ये तीनों आतंकी पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भाग गए थे और वहां से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के मुताबिक, ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने, आतंकवाद को बढ़ावा देने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने में लिप्त रहे हैं.

कुर्की की कार्रवाई क्यों हुई?

पुलिस ने बताया कि पुंछ पुलिस स्टेशन में 2022 में दर्ज एक मामले के तहत अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. इसके तहत पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से जमीन को कुर्क किया. पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शफकत हुसैन ने कहा कि पुलिस जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने और शांति-स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं, जो भी व्यक्ति आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होगा या समाज की शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

क्या है कुर्की का मतलब?

कुर्की का मतलब होता है कि आतंकियों की संपत्ति पर अब सरकार का अधिकार होगा और वो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इससे आतंकियों और उनके सहयोगियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने में मदद मिलेगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement