Advertisement

जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार हुआ आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेढ़ हुई. ताजा जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. आतंकवादी सुरक्षाबलों को चकमा देने में कामयाब रहा और वहां से फरार हो गया.

पुलवामा में मुठभेड़ पुलवामा में मुठभेड़
अशरफ वानी
  • श्रीनगर ,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • आतंकियों ने पहले की थी फायरिंग
  • इसी महीने मेज पंपोर इलाके में हुई थी मुठभेड़
  • नगरोटा में चार आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेढ़ हुई. ताजा जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. आतंकवादी सुरक्षाबलों को चकमा देने में कामयाब रहा और वहां से फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलवामा मुठभेड़ में कोई आतंकवादी नहीं मारा गया था.

बता दें कि इससे पहले सूचना आई थी कि मुठभेढ़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया लेकिन अब जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक मुठभेड़ में कोई आतंकी नहीं मारा गया है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पहले सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन आतंकी भागने में सफल रहा.

नगरोटा में चार आतंकी हुए ढेर

Advertisement

गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों ने ट्रक में छिपकर आ रहे जैश-ए-मोहम्मद के चार दहशतगर्दों को मौत के घाट उतार दिया, और इस तरह सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम कर दी.

यह एनकाउंटर उस समय शुरू हुआ जब नगरोटा में टोल प्लाजा पर सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका. असल में, खुफिया इनपुट के बाद पुलिस ने नगरोटा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी थी और हर नाके पर गाड़ियों की जबरदस्त चेकिंग चल रही थी. 

बता दें कि इसी महीने कुछ दिनों पहले मेज पंपोर इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया था और एक ने सरेंडर कर दिया था. इस एनकाउंटर के दौरान दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement