Advertisement

पुलवामा मुठभेड़ः सुरक्षा बलों ने ढेर किए दो आतंकी, एक नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है. रात को ऑपरेशन रोक दिया गया था लेकिन बुधवार को इसे फिर से शुरू कर दिया गया. यहां एक घर में लश्कर के तीन आतंकवादियों के छुपे होने का शक है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है.

पुलवामा में मुठभेड़ फिर शुरू पुलवामा में मुठभेड़ फिर शुरू
मोनिका शर्मा
  • ,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नैना बातापोरा गांव में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. फिलहाल गांव में सर्च ऑपरेशन जारी है.

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ फिर शुरू हो गई थी. मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी लेकिन रात को ऑपरेशन रोक दिया गया.

एक नागरिक की मौत
इस मुठभेड़ के दौरान एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान गुलाम कादिर गुरू के बेटे परवेज अहमद गुरू के तौर पर हुई है, जो नैना बातापोरा गांव का ही रहने वाला था. घायलों की पहचान जुनैद अहमद और शबीर अहमद भट्ट के तौर पर हुई है, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि इस गांव में दो आतंकवादी मौजूद हैं लेकिन अब जानकारी मिल रही है यहां एक घर में लश्कर के तीन आतंकी छुपे हुए हैं. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी चल रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 53 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के जवानों ने नैना बातापोरा गांव को मंगलवार की शाम घेर लिया. सुरक्षाकर्मी जब संदिग्ध घर की ओर बढ़ने लगे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी.

गांव के लोग सुरक्षित
गांव के एक मस्जिद में कई स्थानीय लोग फंस गए थे. इलाके की घेराबंदी के बाद उन्हें मस्जिद में ही रहने की के लिए कहा गया था. हालांकि बाद में सभी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement