Advertisement

जम्मू: राहुल गांधी ने लगवाए जय माता दी के नारे, बोले- BJP-RSS भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रही

राहुल गांधी ने कहा, कश्मीर और जम्मू का दौरा करने के बाद, मैं लद्दाख भी जाऊंगा. राहुल गांधी ने कहा, मुझे जम्मू कश्मीर अपना घर लगता है. मैंने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. मुझे लगा कि मैं अपने घर में हूं. जम्मू कश्मीर आकर मैं खुश हूं. लेकिन मुझे इस बात का दुख भी है कि जम्मू कश्मीर में जो भाईचारा है, भाजपा और संघ उस रिश्ते को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. 

राहुल गांधी दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं. राहुल गांधी दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं.
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू ,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं राहुल गांधी
  • गुरुवार को माता वैष्णो देवी के किए थे दर्शन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को दौरे के आखिरी दिन त्रिकुटा नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत जय माता दी से की. इतना ही नहीं उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से भी जय माता दी के नारे लगवाए. 

राहुल गांधी ने कहा, कश्मीर और जम्मू का दौरा करने के बाद, मैं लद्दाख भी जाऊंगा. राहुल गांधी ने कहा, मुझे जम्मू कश्मीर अपना घर लगता है. मैंने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. मुझे लगा कि मैं अपने घर में हूं.

Advertisement

'भाईचारे को तोड़ने की कोशिश में भाजपा-संघ'

राहुल ने कहा, जम्मू कश्मीर आकर मैं खुश हूं. लेकिन मुझे इस बात का दुख भी है कि जम्मू कश्मीर में आपके बीच मे प्यार भाईचारे की भावना है. भाजपा और संघ उस भावना को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि अर्थव्यवस्था को चोट लगे. राहुल ने कहा, भाजपा ने जम्मू कश्मीर को कमजोर किया. आपसे राज्य का दर्जा छीन लिया गया. 

देश की तरक्की के लिए तीन शक्ति जरूरी

राहुल ने कहा, कल मैं मंदिर गया था. वहां तीन सिंबल थे, दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती. दुर्गा शब्द का मतलब है, जो हमारी रक्षा करे. लक्ष्मी का मतलब है, जो हमारे लक्ष्य पूरा करे. वहीं, सरस्वती का मतलब है, जो हमें विद्या यानी ज्ञान दे. जब ये तीन शक्ति हों तो देश की तरक्की होती है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने पूछा, नोटबंदी और जीएसटी से महालक्ष्मी की शक्ति घटा दी. नए कृषि कानूनों से दुर्गा मां की शक्ति कम कर दी. विद्यालयों में संघ के लोग बैठाए तो सरस्वती को शक्ति कम हो गई. ये जो लोग खुद को बड़ा हिंदू कहते हैं, उन्होंने ही दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती का अपमान किया है. ये लोग देवी के दरबार मे मत्था टेकते हैं और उन्हीं की शक्ति घटाने का काम करते हैं. 

हर धर्म में हाथ का चिन्ह

राहुल गांधी ने कहा, हर धर्म मे हाथ का चिन्ह दिखता है इसका मतलब आशीर्वाद नहीं है. बल्कि इसका मतलब है डरो मत सच बोलने से डरो मत. भाजपा डर का नाम है, कांग्रेस प्यार है. राहुल ने कहा, आप शिव भगवान और वाहे गुरु की तस्वीर में भी यही हाथ देख सकते हो. 

राहुल गांधी बोले- मैं कश्मीरी पंडित

राहुल गांधी ने कहा, मैं कश्मीरी पंडित हूं. मेरा परिवार कश्मीरी पंडित है. आज सुबह कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मैंने मुलाकात की. उन लोगों ने बताया कि कांग्रेस ने उनके लिए काफी योजनाओं लागू की थी. लेकिन भाजपा ने उनके लिए कुछ नहीं किया. राहुल ने कहा, मैंने वादा किया है कि मैं उनके लिए कुछ करूंगा. 

राहुल ने लगवाए जय माता दी के नारे

 

Advertisement

 

 

आजाद को जम्मू कश्मीर की कमान सौंपने की उठी मांग

कार्यक्रम के दौरान मंच पर गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. इस दौरान जम्मू कश्मीर कांग्रेस की कमान गुलाम नबी आजाद को देने की मांग उठी. कांग्रेस नेता बलवान सिंह ने राहुल गांधी से गुलाम नबी आजाद को जम्मू कश्मीर कांग्रेस का इंचार्ज बनाने की मांग की. उधर, कांग्रेस नेता जीएम सरूरी ने अपने संबोधन में कहा, राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर का प्रभार गुलाम नबी आजाद को सौंपना चाहिए.

गुरुवार को माता वैष्णो देवी के किए थे दर्शन

राहुल गांधी गुरुवार को दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंचे थे. यहां उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन भी किए. राहुल गांधी आरती में भी शामिल हुए. राहुल गांधी कटरा से पैदल यात्रा कर माता के दर्शन करने पहुंचे थे. इससे पहले राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि वे यहां मां के दर्शन करने आएं हैं, इसलिए किसी राजनीतिक मुद्दे पर नहीं बोलेंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement