Advertisement

जम्मू: PM मोदी की रैली वाली जगह के पास जहां हुआ था ब्लास्ट वहां मिले RDX के निशान

जम्मू में जहां पीएम नरेंद्र मोदी की रैली हुई थी उससे सिर्फ 12 किलोमीटर दूर रविवार को धमाका हुआ था. अब वहां आरडीएक्स (RDX) के निशान मिले हैं.

पीएम मोदी. -फाइल फोटो पीएम मोदी. -फाइल फोटो
कमलजीत संधू/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • जम्मू,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • पल्ली पंचायत से देश की सभी ग्राम पंचायतों को पीएम ने किया था संबोधित
  • सुंजवां में आतंकी हमले की जांच NIA को सौंपी गई: सूत्र

जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल के पास हुए धमाके वाले स्थान पर आरडीएक्स (RDX) के निशान मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, रविवार को जम्मू में पीएम रैली स्थल के पास हुए विस्फोट में आरडीएक्स और नाइट्रेट कंपाउंड के निशान पाए गए हैं. CFSL टीम को विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.

बता दें कि जम्मू के ललियाना गांव के एक खेत में यह धमाका हुआ था, जो जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की रैली के आयोजन स्थल से 12 किमी दूर है. पुलिस ने शुरू में कहा कि यह आतंक से संबंधित नहीं लगता है. इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. हमें संदेह है कि यह उल्कापिंड हो सकता है, बिजली हो सकती है. 

Advertisement

पल्ली पंचायत से देश की सभी ग्राम पंचायतों को पीएम ने किया था संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. यहां उन्होंने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू के सांबा जिले की पल्ली पंचायत से देशभर की ग्राम सभाओं को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया था. इसमें बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं.

सुंजवां में आतंकी हमले की जांच NIA को सौंपी गई

वहीं, पीएम मोदी के जम्मू दौरे से दो दिन पहले यानी पिछले शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुंजवां में मुठभेड़ हो गई थी. अब गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर है कि सुंजवां में हुए आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Advertisement

आतंकियों ने CISF की बस पर भी हमला किया था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था. इस आतंकी हमले की विस्तृत जांच अब NIA करेगी.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement