Advertisement

J-K: अजान दे रहे रिटायर्ड SSP की गोली मारकर ली जान, बारामूला में आतंकियों की कायराना करतूत

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों ने एक बार फिर गोलीबारी की है. गोलीबारी के दौरान अजान दे रहे पूर्व एसएसपी को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई. तुरंत ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

बारामूला में आतंकियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी की गोली मारकर की हत्या बारामूला में आतंकियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी की गोली मारकर की हत्या
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. आतंकवादियों ने बारामूला के गैंटमुल्ला, शीरी में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी की गोली मारकर हत्या कर दी है. मोहम्मद शफी जब मस्जिद में अज़ान दे रहे थे तो इस आतंकियों ने यह कायराना हरकत की और उन्हें गोली मार दी. इस दौरान शफी घायल हो गए बाद में उनकी मौत हो गई.

Advertisement

इस आतंकी हमल के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है और लोगों को इस इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 4 जवान शहीद, तीन घायल

राजौरी में हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को राजौरी में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हुए. पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में डेरा की गली में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था जो आज चौथे दिन भी जारी है.

Advertisement

घात लगाकर किया था हमला

राजौरी/पुंछ आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकवादी शामिल रहे थे. यह हमला डेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर किया गया. जिस तरह हमले को अंजाम दिया गया है, ऐसा लगता है कि आतंकियों ने हमले को अंजाम देने से पहले रेकी की थी और खुद पहाड़ी के ऊपर चले गए और फिर वहां से सेना के दो वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.  

पहाड़ी के पास मोड़ पर घात लगाकर सेना की गाड़ियों पर फायरिंग, राजौरी के जंगलों में पाकिस्तान की आतंकी साजिश की हर डिटेल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement