Advertisement

ग्रेनेड हमले में घायल हुई साक्षी, फिर करेगी बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए काम

साक्षी शनिवार रात को पूंछ में हुए ग्रेनेड हमले में घायल हुए 20 लोगों में से एक कॉलेज स्टूडेंट है. रविवार सुबह को उसे हेलीकॉप्टर से जम्मू के हॉस्पिटल में लाया गया. वह सो नहीं पाई और उसे लगता रहा है कि फिर से ब्लास्ट हो जाएगा.

ग्रेनेड हमले में घायल हुई 20 साल की साक्षी ग्रेनेड हमले में घायल हुई 20 साल की साक्षी
अश्विनी कुमार
  • जम्मू,
  • 14 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

जम्मू के एक गर्ल्स कॉलेज की 20 साल की साक्षी अभी तक ग्रेनेड हमले के सदमे से बाहर नहीं आई है. वह खौफ में है. उसको लग रहा है कि उसका पूरा शरीर सुन्न पड़ा है.

ग्रेनेड हमले में हुई घायल
साक्षी शनिवार रात को पूंछ में हुए ग्रेनेड हमले में घायल हुए 20 लोगों में से एक कॉलेज स्टूडेंट है. रविवार सुबह को उसे हेलीकॉप्टर से जम्मू के हॉस्पिटल में लाया गया. वह सो नहीं पाई और उसे लगता रहा है कि फिर से ब्लास्ट हो जाएगा.

Advertisement

बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों को करती है फ्री में गाइड
जम्मू की साक्षी हर साल जम्मू से पूंछ के लिए बूढ़ा अमरनाथ यात्रियों के गाइड के लिए फ्री काम करती है. यह सेवा वह पिछले 10 सालों से कर रही है. लेकिन शनिवार रात को पूंछ की बाघ ड्योडी के पास टाटा सूमो पर ग्रेनेड हमले ने वहां के लोगों को हिला दिया है.

साक्षी का कहना है कि पिछले सप्ताह ही कस्बे में आतंकवादिओं का पोस्टर लगाया गया था. लोगों से आह्वान किया गया था कि श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा जम्मू से पूंछ के लिए बंद कर दी जाए, नहीं तो यात्रा पर अटैक किया जाएगा और वह उन्होंने करके दिखा दिया.

ग्रेनेड ब्लास्ट में उसकी दाई बाजू हुई फ्रैक्चर
पूंछ के ग्रेनेड ब्लास्ट में साक्षी को रात जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. ग्रेनेड ब्लास्ट में उसकी दाई बाजू फ्रैक्चर हुई है. उसका ब्लड लोस इतना हो चुका है कि उसका हीमोग्लोबिन 5 पॉइंट रह गया है. उसके रिश्तेदार साक्षी के लिए ब्लड डोनेट कर रहे हैं.

Advertisement

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए फिर से काम करेगी
साक्षी का कहना है कि पाकिस्तानी एजेंट चाहे जो भी करें जम्मू से पूंछ की बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए वह फिर से काम करेगी. वह चाहती है कि जल्द से जल्द उसे हॉस्पिटल से छुट्टी मिले और वह पूंछ जा कर लोगों की सेवा करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement