Advertisement

पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों के समर्थन में आईं महबूबा, कहा- कश्मीरियों के खिलाफ गुस्सा क्यों?

चक मंगा क्षेत्र में पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ लोग जश्न मना रहे थे. उनमें से पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.  

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती
सुनील जी भट्ट
  • सांबा,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है
  • चक मंगा क्षेत्र में मनाया जा रहा था जश्न

वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार भारत को हराने के बाद से पाकिस्तान (pakistan) गदगद है. वहीं, इस जीत का जश्न जम्मू-कश्मीर (J-K) के सांबा में मानते हुए कुछ लोग पकड़े गए हैं. चक मंगा क्षेत्र में पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ लोग जश्न मना रहे थे. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है.

इधर, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (mehbooba mufti) ने पाकिस्तान की जीत पर टिप्पणी की है. उन्होंने जम्मू कश्मीर में जीत का जश्न मना रहे लोगों का समर्थन किया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों है? कुछ लोग ऐसे नारे भी लगा रहे हैं- ''देश के गद्दारों को गोली मारो...'' 

उन्होंने कहा कि कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर के अलग होने और विशेष दर्जा छीनने पर मिठाइयां बांटकर कितने मनाए गए थे. आइए, इसे विराट कोहली की तरह सही भावना से लें, जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी थी.

बता दें कि रविवार को दुबई में टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबले में भारत की पाकिस्तान के सामने ऐतिहासिक हार हुई थी. 2007 से लेकर 2016 तक हमेशा ही भारत ने टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया है. सिर्फ टी-20 वर्ल्डकप ही नहीं बल्कि 50 ओवर वर्ल्ड कप मिलाकर भी पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत है जो किसी वर्ल्डकप में हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement