Advertisement

लद्दाख में चीन की सेना ने हटाए कैम्प, नई सैटेलाइट इमेज से साफ़ हुई तस्वीर

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव थोड़ा नरम पड़ गया है. यहां चीन की सेना ने अपने कैम्प हटा लिए हैं. इलाके की नई सैटेलाइट इमेज में पहले के मुकाबले नई स्थिति साफ दिख रही है.

चीन की सेना के कैम्प की स्थिति चीन की सेना के कैम्प की स्थिति
अंकित कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

पूर्वी लद्दाख के गोगरा-हॉट स्प्रिंग इलाके में भारत और चीन के बीच तनाव कम करने को लेकर हाल में सहमति बनी थी. अब इस इलाके की नई सैटेलाइट इमेज में साफ दिख रहा है कि चीन की सेना ने पैट्रोल प्वॉइंट-15 (PP-15)से अपने कैम्प हटा लिए हैं. आजतक ने इन सैटेलाइट इमेज की पुष्टि भी की है. 

रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि कैम्प हटाने की प्रक्रिया 8 सितंबर को ही शुरू हो गई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने उज्बेकिस्तान के समरकंद पहुंचते, उससे एक हफ्ते पहले ही चीन ने अपने कैम्प हटाने का काम शुरू कर दिया था. इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए थे.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इस बिन्दु पर आम सहमति 16वें दौर की कॉर्प्स कमांडर लेवल मीटिंग से काफी पहले बन गई थी. दोनों पक्षों ने गोगरा-हॉट स्प्रिंग क्षेत्र से अपने कैम्प उठाने पर रजामंदी की थी और इसी के मद्देनजर योजनाबद्ध तरीके से दोनों देशों ने अपने-अपने पड़ाव उठा लिए. सीमा पर शांति के लिए ये बेहद जरूरी है.

भारत और चीन की सेनाओं की ओर से दोनों पक्षों के पड़ाव उठाने का काम 12 सितंबर को पूरा होने की पुष्टि की गई है. इस इलाके में चीन की सेना के एक बड़े कैम्प के होने की खबर आजतक ने ही दिखाई थी. 13 सितंबर के बाद की सैटेलाइट इमेजेस में चीनी सेना के कैंप हटना कंफर्म हो गया है. अन्यथा यहां पहले बड़े सैन्य वाहन और कई अन्य सैन्य उपकरण दिख रहे थे.

Advertisement

हालांकि PP-15 के पास हॉट-स्प्रिंग के एरिया की इमेजेस का तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकता है, वहीं PP-16 के पास की ऐसी कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं है. इतना ही नहीं दोनों पक्षों की ओर से जो आधिकारिक बयान दिए गए हैं उसमें भी सारा फोकस PP-15 पर सेनाओं के पीछे हटने को लेकर ही किया गया है.

पूर्वी लद्दाख के इन इलाकों तक पहुंचने के लिए चीन ने अच्छा खासा रोड नेटवर्क तैयार कर लिया है. इंटेलीजेंस की रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि चीन पूर्वी लद्दाख को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव कर सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement