Advertisement

J-K: अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर आतंकियों ने बरसाई गोलियां, सुरक्षाबलों ने की पूरे इलाके की घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने आज सुबह सेना के एंबुलेंस वाहन को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग की. गनीमत यह रही कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है.

सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की तस्वीर सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

अखनूर में सेना की एक एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग की. जोगवान एरिया में ये हमला हुआ. गाड़ी पर गोलियों के कई निशान दिखे. हमले के बाद इलाके में बडे पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है. 32 फील्ड रेजिमेंट ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना आज सुबह करीब 07 बजे हुई जब 03 ने सेना के वाहनों पर आतंकियों ने कुछ राउंड फायरिंग की.

Advertisement

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान की सीमा के पास अखनूर सेक्टर में सोमवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में असन मंदिर के पास ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पुलिस चौकी पर बड़ा आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत, 3 घायल

सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि जब सेना की एक एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तभी गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई जो सेना के वाहन पर चलाई गई थी. सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है और सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

लगातार हो रही है वारदात

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के शपथ लेने के बाद अचानक से आतंकी गतिविधियों में तेजी आ गई है. उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद पिछले 12 दिनों में आतंकवाद की चार बड़ी वारदात सामने आ चुकी हैं जिसमें जवानों सहित 12 लोगों की जान चले गई.सबसे ताजा हमला बीते गुरुवार यानि 24 अक्टूबर को हुआ जब आतंकियों ने बारामूला जिले के बोटापत्थर गुलमर्ग इलाके में सेना के एक वाहन को निशाना बनाते हुए हमला किया. गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा सेना के लिए काम करने वाले 2 पोर्टर की भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: टारगेट किलिंग, TRF और नया टेरर मैप... जम्मू कश्मीर के शांत इलाकों को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश समझें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement