Advertisement

सेना के काफिले पर ग्रेनेड हमला, 2 लोग जख्मी

कश्मीर के बिजबेहरा शहर में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए.

ग्रेनेड विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया ग्रेनेड विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया
अमित कुमार दुबे/IANS
  • श्रीनगर,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

कश्मीर के बिजबेहरा शहर में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर गोरिवान (बिजबेहरा) शहर में सड़क से गुजर रहे सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क पर फटा. इसमें दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

तलाशी अभियान जारी
ग्रेनेडे हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर लिया और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. धमाके में वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित रहा. पुलिस आसपास के लोगों से संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

घाटी में लहराए गए पाकिस्तानी झंडे
वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर की जामिया मस्जिद के निकट एक बार फिर जुम्मे की नमाज के बाद पाकिस्तानी और आतंकी संगठन ISIS के झंडे लहराए जाने का मामला सामने आया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प भी हुई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement