Advertisement

चोटी कटवा के विरोध में सड़क पर उतरे अलगाववादी, पुलिस ने लिया हिरासत में

चोटी कटवा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज को शुक्रवार को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया और अलगाववादी नेता यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया. इसके अलावा श्रीनगर बडगाम जिलों में सावधानी बरतते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई.

हिरासत में अलगाववादी (प्रतीकात्मक तस्वीर) हिरासत में अलगाववादी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सना जैदी/कुबूल अहमद
  • श्रीनगर,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

चोटी कटने का मामला दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भले ही थम गया हो लेकिन जम्मू कश्मीर में थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोटी काटने के मामले को लेकर अलगाववादी नेता यासीन मलिक और मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का मन बनाया.

अलगाववादी नजरबंद, मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक

चोटी कटवा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज को शुक्रवार को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया और अलगाववादी नेता यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया. इसके अलावा श्रीनगर बडगाम जिलों में सावधानी बरतते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई.

Advertisement

कश्मीर में चोटी काटने के बढ़ते मामले

दरअसल, कश्मीर में पिछले दिनों चोटी काटने की कई वारदात सामने आईं हैं. इसी वजह से कश्मीर में चोटी काटने वाले की सूचना देने पर पहले 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया था.

नहीं मिल रहा सुराग

कश्मीर में चोटी कटने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन चोटी काटने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस बारे में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी कई बैठकें कर चुकी हैं. कश्मीर में चोटी काटने के मामले थम नहीं रहे हैं.

अलगाववादी करना चाहते हैं प्रदर्शन

चोटी काटने के लगातार हो रही घटनाओं से नाराज अलगाववादी नेताओं ने अपने समर्थकों को इसके विरोध में प्रदर्शन करने के लिए बुलाया था. प्रशासन इन अलगाववादी नेताओं को प्रदर्शन करने से रोकना चाहती है. पिछले दिनों घाटी के बेकाबू हालत को प्रशासन ने काफी मुश्कल से थामा था. सूत्रों की मानें तो अलगाववादी चोटी काटने के बहाने को लेकर फिर माहौल खराब करना चाहते थे.

Advertisement

कई राज्यों में चोटी काटने का मामला

बता दें कि चोटी काटने का मामला अगस्त के महीने से सामने आया था. इसके बाद धीरे-धीरे एक के बाद एक राज्य में चोटी काटने का मामले सामने आने लगे थे. लेकिन चोटी काटने की वारदात को अंजाम देने वाले को पकड़ा नहीं जा सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement