Advertisement

Vaishno Devi Darshan: इस कार्ड के बिना नहीं कर सकेंगे वैष्णो देवी के दर्शन, मास्क पहनना भी हुआ अनिवार्य

नए साल को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एसएमवीडीएसबी के कैडर और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की. बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नए साल की तैयारियों को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. जिनमें आरएफआईडी कार्ड जारी करना, प्रभावी भीड़ प्रबंधन, पूरे रास्ते में भीड़भाड़ को मैनेज करना, 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से सभी जगहों की निगरानी रखना शामिल है.

500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी यात्रियों पर निगरानी (File Photo) 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी यात्रियों पर निगरानी (File Photo)
सुनील जी भट्ट
  • कटरा,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

नए साल को लेकर वैष्णो देवी मंदिर में भी तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एसएमवीडीएसबी के कैडर और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की. जिसमें कहा गया है कि अब आरएफआईडी कार्ड के बिना किसी भी यात्री को माता के दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए यात्रियों को पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 

Advertisement

बैठक में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने देश और विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए साल की तैयारियों को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. जिनमें आरएफआईडी कार्ड जारी करना, प्रभावी भीड़ प्रबंधन, पूरे रास्ते में भीड़भाड़ को मैनेज करना, विशेष रूप से भवन क्षेत्र में, प्रवेश को अलग-अलग करना, भवन में निकास मार्ग और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से सभी जगहों की निगरानी रखना शामिल है.

सीईओ ने कहा कि रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) आधारित यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्ड न केवल सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुरू किए गए हैं, बल्कि इसके जरिए तीर्थयात्रियों के ट्रेक और तीर्थ क्षेत्र (भवन) तक पहुंचने के समय की भी जानकारी रखी जा सकेगी. उन्होंने आगे सुरक्षा एजेंसियों पर जोर दिया कि वे किसी भी तीर्थयात्री को वैध आरएफआईडी कार्ड के बिना अनुमति न दें. इसके लिए पर्याप्त कर्मचारियों के साथ अतिरिक्त हैंड हेल्ड स्कैनर का उपयोग किया जा सकता है.

Advertisement

RFID कार्ड वापस नहीं करने पर लगेगा जुर्माना

सीईओ ने कहा कि यात्रियों को घोषणा के माध्यम से नियमित रूप से सूचित किया जा रहा है कि तीर्थ यात्रा शुरू होने से पहले ही श्राइन बोर्ड रजिस्ट्रेशन काउंटरों के माध्यम से आरएफआईडी आधारित रजिस्ट्रेशन कार्ड के तहत पंजीकरण कराएं. यदि कोई तीर्थयात्री बिना आरएफआईडी कार्ड के पाया जाता है, तो उसे तीर्थ यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा पूरी होने के बाद अगर कई यात्री आरएफआईडी कार्ड वापस नहीं करता है तो उस पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

मुख्य कार्यकारी अधिकारी SMVD श्राइन बोर्ड ने भी COVID मामलों में वृद्धि के बारे में चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को यात्रियों के साथ बातचीत करते समय मास्क पहनने की सलाह दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि श्राइन बोर्ड ने आरती और दर्शन करने की लाइन में लगने वाले सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

श्राइन बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना के जोखिम को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. नए साल की शुरुआत से पहले भीड़ को मैनेज करने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों की पहचान की गई है.

Advertisement

नए साल पर तैनात होगा अतिरिक्त सुरक्षाबल

बैठक में सीआरपीएफ के आईजी पीएस रणपिसे ने नए साल पर तीर्थयात्रियों की संभावित भीड़ को मैनेज करने के लिए तैनात सुरक्षा बलों के लिए प्रमुख चुनौतियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और प्रभावी यात्रा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में कटरा और उसके आसपास और भवन के रास्ते में ट्रैक पर अनुरोध के अनुसार अतिरिक्त बलों को तैनात किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement