Advertisement

कुपवाड़ाः LoC पर घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम, आतंकियों से मुठभेड़ में 4 जवान घायल

माछिल सेक्टर के जेल गली के नजदीक कटवाड़ा जंगल में तड़के आतंकियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. सेना के जवानों की ओर से उन्हें रोकने की कोशिश के बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सेना ने जवाब कार्रवाई शुरू की.

माछिल सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम माछिल सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर के नजदीक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को एलओसी पर तैनात 56 आरआर के चार जवान आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गए. इनमें से दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement

मुठभेड़ में सुरक्षा बलों का साथ देने के लिए अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है.

कटवाड़ा जंगल में सुबह से जारी है मुठभेड़
बताया जा रहा है कि माछिल सेक्टर के जेल गली के नजदीक कटवाड़ा जंगल में तड़के आतंकियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. सेना के जवानों की ओर से उन्हें रोकने की कोशिश के बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सेना ने जवाब कार्रवाई शुरू की. मुठभेड़ में घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में इलाज के भर्ती किया गया है.

सीएम महबूबा से मिले सीओएएस अफसर
जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुठभेड़ जारी है. गौरतलब है कि इन दिनों सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग एलओसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनके चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ने मंगलवार को ही कश्मीर के फॉरवर्ड चेक पोस्ट्स का दौरा किया और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से सरहद की हालत पर चर्चा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement