Advertisement

स्वतंत्रता दिवस: बॉर्डर पर भारत और पाक के सैनिकों ने एक-दूसरे को बांटीं मिठाइयां

पाकिस्तान और भारत के सैनिकों ने रविवार को एक-दूसरे को मिठाई बांटी. दरअसल, पाकिस्तान आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर सुचेतगढ़ की ऑक्ट्रॉय पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के सैनिकों को मिठाई वितरित की. वहीं अटारी बॉर्डर पर भी बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाई बांटी.

भारत-पाक के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई बांटी भारत-पाक के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई बांटी
सुनील जी भट्ट/कमलजीत संधू
  • जम्मू/नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

पाकिस्तान आज यानी 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई बांटी. सुचेतगढ़ की ऑक्ट्रॉय पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के रेंजर को मिठाई वितरित की. 

सुचेतगढ़ की ऑक्ट्रॉय पोस्ट पर BSF के जवानों ने मिठाई दी

सुचेतगढ़ ऑक्ट्रॉय में रविवार को बीओपी ऑक्ट्रोय की जीरो लाइन पर मिठाई बांटी गई. कमांडर एके डोली के साथ दूसरी रैंक के 06 अन्य बीएसएफ जवान मौजूद थे. वहीं पाक की ओर से डीएसआर मोहम्मद अशरफ समेत 04 पाक रेंजरों ने भाग लिया.

Advertisement

वहीं पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस पर जेसीपी अटारी में बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाइयां दीं. 14 अगस्त को पाकिस्तान के अधिकारियों ने अपने क्षेत्राधिकार में झंडा फहराया. साथ ही परेड का निरीक्षण किया.

 

ये भी देखें


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement