Advertisement

सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों को मिलेगी 4G और 5G हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा, Jio ने किया कारनामा

सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों को अब हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है. रिलायंस जियो ने भारतीय सेना के सहयोग से इस दुर्गम क्षेत्र में 4G और 5G नेटवर्क सेवा शुरू की है. यह सेवा -50 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली कठिन परिस्थितियों में सैनिकों को कनेक्टिविटी का सहारा देगी.

सियाचिन पर सैनिकों को मिलेगी इंटरनेट सेवा सियाचिन पर सैनिकों को मिलेगी इंटरनेट सेवा
aajtak.in
  • श्रीनगर ,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों को अब हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा का लाभ मिलेगा. रिलायंस जियो ने भारतीय सेना के साथ मिलकर 4G और 5G नेटवर्क को सियाचिन तक पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है.

रिलायंस जियो की प्रवक्ता ने बताया कि सेना के सिग्नलर्स के सहयोग से यह परियोजना सफल हुई है. जियो इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है. कंपनी ने प्लग-एंड-प्ले प्री-कॉन्फिगर्ड उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए 16,000 फीट की ऊंचाई पर यह सुविधा स्थापित की है. इस सेवा से आपातकालीन स्थिति में सियाचिन ग्लेशियर पर मौजूद भारतीय जवान मुख्यालय में सूचना दे पाएंगे. 

Advertisement

सियाचिन पर तैनात भारतीय सैनिकों को मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा

सियाचिन ग्लेशियर, जो कराकोरम रेंज में स्थित है और वहां का तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक गिरता है. इस तकनीकी सफलता को सेना और रिलायंस जियो के बीच बेहतरीन तालमेल के जरिए अंजाम दिया गया. सेना ने ना केवल लॉजिस्टिक्स का प्रबंधन किया बल्कि जियो के उपकरणों को एयरलिफ्ट करके ग्लेशियर तक पहुंचाया.

ग्लेशियर पर तैनात जवान अपने परिवार से बात कर पाएंगे 

रिलायंस जियो के मुताबिक, भारतीय सेना के सिग्नलर्स ने योजना से लेकर प्रशिक्षण, उपकरणों की प्री-कॉन्फिगरेशन और टेस्टिंग तक हर कदम पर अहम भूमिका निभाई. अब सियाचिन पर तैनात सैनिक इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो उनके जीवन को थोड़ा आसान बनाएगी. साथ ही साथ ही अपने घर-परिवार और रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement