Advertisement

J-K: त्राल में सेना के काफिले पर आतंकियों का हमला, दहशतगर्दों की तलाश में सर्च आपरेशन जारी

खबरों के मुताबिक अज्ञात आतंकियों ने पेट्रोलिंग के लिए निकली सेना की टुकड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की है. आखिरी सूचना मिलने तक हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सेना की टुकड़ी पर हुई अंधाधुंध फायरिंग सेना की टुकड़ी पर हुई अंधाधुंध फायरिंग
शुजा उल हक
  • पुलवामा,
  • 13 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. खबरों के मुताबिक अज्ञात आतंकियों ने पेट्रोलिंग के लिए निकली सेना की टुकड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की है. आखिरी सूचना मिलने तक हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सेना ने भी हमले की जवाबी कार्रवाई की है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement

इलाके में जारी है सर्च ऑपरेशन
दक्षिणी कश्मीर का पुलवामा जिला उन इलाकों में शामिल है जहां सेना ने पिछले कुछ दिनों से बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रखा है. ऑपरेशन में करीब 4 हजार सैनिक शामिल हैं और इसके तहत इलाके के गांवों की सघन तलाशी ली जा रही है.

त्राल में पिछले 1 हफ्ते से तनाव
पुलवामा में पिछले साल से ही हिंसा की वारदातों में इजाफा हुआ है. लेकिन 8 मई को यहां स्कूली छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों के बाद तनाव का माहौल है. छात्रों ने अपने 7 साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में मार्च निकाला था. इसे सुरक्षाबलों ने रोक दिया था. इससे नाराज आंदोलनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया था. जवाब में सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा था जिसमें दर्जनों छात्र घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement