Advertisement

J-K: शोपियां में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. शोपियां जिले के सनग्रान इलाके में एक घर में तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. सेना, सीआरपीएफ और SOG की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली है.

फाइल फोटो- aajtak.in फाइल फोटो- aajtak.in
राम कृष्ण/अशरफ वानी
  • शोपियां,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. शोपियां जिले के सनग्रान इलाके में एक घर में तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. सेना, सीआरपीएफ और SOG की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली है.

बताया जा रहा है कि जब सुरक्षा बलों को एक घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी हुई, तो सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया. इससे पहले बुधवार रात को अवंतीपुरा इलाके में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से गोला-बारूद भी बरामद किए थे.

Advertisement

इस साल 226 आतंकी ढेर

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी में इस साल ऑपरेशन ऑलआउट के तहत 226 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है. इससे पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है. 2017 में 213 आतंकवादी ऑपरेशन ऑलआउट में मारे गए थे.

हालांकि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 नवंबर 2018 तक सुरक्षा बलों के 56 जवान शहीद हुए हैं. पिछले साल अलग अलग ऑपरेशन के दौरान 59 जवान शहीद हुए थे. सूत्रों के मुताबिक इस साल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों ने कश्मीर के 178 स्थानीय युवाओं को बरगला कर उन्हें आतंकी संगठनों में शामिल किया है.

पिछले साल 128 स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि अक्टूबर में सबसे ज्यादा 33 स्थानीय युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement