Advertisement

लश्कर कमांडर की गिरफ्तारी के बाद कश्मीर में मुठभेड़ शुरू

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब एलईटी के कमांडर को गिरफ्तार किया, उसके बाद कुपवाड़ा के सोगाम बाजार से कुछ दूर हटकर गोलीबारी शुरू हो गई.

अबू उकाशा उर्फ हांजुल्ला अबू उकाशा उर्फ हांजुल्ला
सुरभि गुप्ता/अशरफ वानी
  • कुपवाड़ा,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर की गिरफ्तारी के बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार देर शाम गोलीबारी शुरू हो गई.

गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई गोलीबारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब एलईटी के कमांडर को गिरफ्तार किया, उसके बाद कुपवाड़ा के सोगाम बाजार से कुछ दूर हटकर गोलीबारी शुरू हो गई. एलईटी कमांडर की पहचान अबू उकाशा उर्फ हांजुल्ला के रूप में की गई है.

Advertisement

बाजार से गिरफ्तार किया गया आतंकी
खबरों में कहा गया है कि एक खास सूचना पर हांजुल्ला को सोगाम शहर के बाजार से तब गिरफ्तार किया गया, जब वह शाम सात बजे के करीब कुछ सामान खरीद रहा था. पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement