Advertisement

J-K: झेलम नदी में नाव पलटी, स्कूली बच्चों समेत कई लोग डूबे, 4 के शव मिले, 3 हॉस्पिटल में एडमिट

श्रीनगर के बटवार में झेलम में यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई. बताया जा रहा है कि इस नाव में 12 स्कूली छात्र सहित कई लोगों सवार थे. अब जानकारी आ रही है कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 3 अन्य लोगों को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झेलम नदी में पटली नाव. (सांकेतिक फोटो) झेलम नदी में पटली नाव. (सांकेतिक फोटो)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

श्रीनगर के बटवार में मंगलवार सुबह झेलम नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पटल गई. ये नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा आ रही थी, जिसमें स्कूली छात्रों समेत 12 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव पटलने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों का श्रीनगर के SMHS अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बटवाडा-गादरबाल क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इंडिया टुडे को बताया कि मंगलवार सुबह स्थानीय नाबालिगों और अन्य बच्चों को ले जा रही एक नाव पटल गई. जिससे चार लोगों की मौत हो गई है और अन्य लोगों को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

वहीं, जब एसएमएचएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुजफ्फर जरगर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य का इलाज अभी किया जा रहा है.

बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह गांदरबल के नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव पटल गई, जिससे कई लोग डूब गए. SDRF की टीम ने नदी से चार लोगों के शव को निकाल लिया है. अभी भी कई लोग लापता हैं. SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

नाव में सवार थे कई स्कूली बच्चे

बताया जा रहा है कि इस नाव में 10 से 12 स्कूली छात्र सहित कई लोगों सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. 

Advertisement

LG मनोज सिन्हा ने जताया दुख

नाव हादसे पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा कि श्रीनगर में नाव हादसे में हुई लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दे. SDRF, सेना और अन्य एजेंसियों की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है. मार्कोस टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है. मैं लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और टीम का मार्गदर्शन कर रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement