
Snowfall in Srinagar: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है. कल यानी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में बर्फबारी देखने को मिली तो वहीं, श्रीनगर समेत कश्मीर के निचले इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी हुई. कश्मीर के निचले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. वहीं, कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम स्नोफॉल हुआ.
कश्मीर में गुरुवार दोपहर शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला रात तक जारी रहा. ज्यादातर जगहों पर गुरुवार रात बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर एनएचडब्ल्यू पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. बर्फ जमा होने के कारण मुगल रोड और एसएसजी रोड को बंद कर दिया गया है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को मौसम में सुधार हो सकता है.
उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग, गुरेज, बांदीपोरा और कुपवाड़ा के साथ-साथ मध्य और दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों से बर्फबारी की खबरें सामने आईं. ताजा बर्फबारी से कश्मीर के बहुत से इलाके बर्फ की चादर से ढक गए. कश्मीर के पहाड़ों पर चारों तरफ बर्फ नजर आ रही है. सड़कें, पेड़ और गाड़ियों पर बर्फ की मोटी चादर देखी जा सकती है.
गुरुवार की बर्फबारी ने कश्मीर में शुष्क दौर को तोड़ दिया. कश्मीर इस वक्त 'चिल्ला कलां' की चपेट में है. बता दें कि चिल्ला कलां की शुरुआत 21 दिसंबर से हो जाती है और 31 जनवरी तक ये मौसम रहता. ये 40 दिन सबसे ठंडे मौसम में गिने जाते हैं. लद्दाख और कश्मीर में इस मौसम के चलते झील, झरने और नदियां जम जाती हैं और पारा माइनस में पहुंच जाता है.
श्रीनगर में आज कैसा रहेगा मौसम?
श्रीनगर में आज यानी 30 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो श्रीगनर में आज गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, कल यानी साल के आखिरी दिन श्रीनगर में पारा -1 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, कल दिन में आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है.