Advertisement

श्रीनगर: भाजपा की रैली कवर करते हुए अचानक डल झील में गिरे तीन पत्रकार

भारत की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक डल झील में रविवार को हादसा होते हुए बचा. भाजपा की रैली को कवर करने के लिए गए दो पत्रकार श्रीनगर की डल झील में डूबने से बाल-बाल बचे हैं.

रैली के दौरान हुआ हादसा (फोटोः तारिक लोन) रैली के दौरान हुआ हादसा (फोटोः तारिक लोन)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • डल झील में गिरे तीन पत्रकार
  • मौके पर लोगों ने बचाया लेकिन कैमरा हो गया खराब
  • भाजपा की रैली कवर करने गए थे तीनों पत्रकार

भारत की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक डल झील में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा. भाजपा की रैली को कवर करने के लिए गए दो वीडियो पत्रकार और एक टीवी चैनल का रिपोर्टर श्रीनगर की डल झील में डूबने से बाल-बाल बचे हैं. दरअसल, रैली को कवर करते हुए शिकारा (नाव) में सवार  दो वीडियो पत्रकार और एक टीवी चैनल का रिपोर्टर झील में गिर गए.

Advertisement

हालांकि, उन सभी को ही तुरंत बचा लिया गया लेकिन, उनका कैमरा पानी में गिरकर खराब हो गया. गौरतलब है कि डल झील कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी झील है. घाटी की कई झीलें इसमें आकर मिलती हैं. यह कश्मीर में पर्यटन का अभिन्न अंग है और इसे 'लेक ऑफ़ फ्लावर्स' या फिर श्रीनगर का गहना नाम दिया गया है.

बीजेपी की रैली के दौरान हुआ हादसा (फोटोः तारिक लोन)

देखें आजतक LIVE TV

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में रविवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए छठे चरण का मतदान किया गया. चुनाव में शांत माहौल रहे इसके लिए   भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि आठ चरणों में डीडीसी चुनाव किए जा रहे हैं.

पहले चरण के लिए 28 नवंबर को मतदान कराया गया था. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को छठे चरण का मतदान शुरु हो चुका है. घाटी में इस वक्त कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है, भारी बर्फबारी के बीच कोहरा छाया हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement