Advertisement

श्रीनगर में आंतकी हमले की आंशका, हाई अलर्ट जारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के मद्देनजर कश्मीर घाटी में किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सोमवार को भी सुरक्षा बलों से अलर्ट रहने को कहा गया है.

श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी
केशवानंद धर दुबे
  • श्रीनगर,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के मद्देनजर कश्मीर घाटी में किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सोमवार को भी सुरक्षा बलों से अलर्ट रहने को कहा गया है.

खुफिया जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों पर 48 घंटों के अंदर फिदायीन हमले किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दौरान या फिर उसके बाद इन हमलों को अंजाम दिया जा सकता है.

Advertisement

कश्मीर के आईजीपी ने खुफिया एजेंसियों की सूचना के आधार पर ये अलर्ट जारी किया है. जानकारी मिली है कि श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में आतंकियों का मूवमेंट देखा गया है. आतंकी यहां ग्रेनेड अटैक को अंजाम दे सकते हैं. साथ ही सुरक्षाबलों पर फायरिंग भी कर सकते हैं. श्रीनगर के नूरबाग, नौहट्टा और ईदगाह इलाके में हमलों की आशंका जताई गई है.

बता दें कि रविवार को लंदन में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया. मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में CRPF कैंप के अंदर पटाखे फेंके गए. इसके अलावा अलगाववादियों ने पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर की. अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने ट्वीट कर पाकिस्तान को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि चारो ओर पटाखे फूट रहे हैं. यहां ईद से पहले ईद जैसा लग रहा है. पाकिस्तान टीम को बधाई.

Advertisement
बता दें कि हाल ही में कश्मीर में आतंकी हमले लगातार बढ़े हैं. वहीं सुरक्षाबलों ने भी कई आतंकियों को ढेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इनमें हिज्बुल आंतकी सब्जार भट्ट और लश्कर आतंकी जुनैद मट्टू को ढेर किया गया. दूसरी तरफ आतंकियों ने भी 13 जून को सुरक्षाबलों के कैंप पर 6 सिलसिलेवार हमले किए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement