Advertisement

जम्मू-कश्मीर: बैसाखी मेले में पुल टूटने से बड़ा हादसा, 62 से ज्यादा लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें नदी के ऊपर बना लोहे का पुल टूटने से 62 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी है.

नदी के ऊपर बना लोहे का पुल टूटने से हादसा नदी के ऊपर बना लोहे का पुल टूटने से हादसा
सुनील जी भट्ट/कमलजीत संधू
  • उधमपुर (जम्मू-कश्मीर),
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें नदी के ऊपर बना लोहे का पुल टूटने से 62 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस-प्रशासन को दी है. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल लोगों को पुल के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
 

घटना चेनानी थाना क्षेत्र के बेनी संगम मंदिर की है. जहां बैसाखी मेले का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यहां नदी पर एक पुराना लोहे का पुल था. जिस पर लोगों की भारी भीड़ थी. जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, पुल अचानक भर-भराकर गिर गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए और घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक 62 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

मामले की जानकारी देते हुए उधमपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज गिरने से 62 लोग घायल हुए हैं. 25 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. आधे घंटे में लोगों को निकाल लिया गया था. गंभीर हालत में 5 घायलों को जम्मू रेफर किया गया है.

बता दें कि हादसे की वीडियो भी सामने आई हैं. जिसमें नदी में लोहे का पुल टूटा हुआ नजर आ रहा है और लोगों में चीख-पुकार मची हुई है. घायल मदद के लिए चीख रहे हैं. वहीं पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को रेस्क्यू करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

उधमपुर जिले अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बैसाखी समारोह के दौरान चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में हुई. डिविजनल कमिश्नल (जम्मू) रमेश कुमार ने बताया कि पुल ओवरलोडिंग के कारण ढह गया, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग उस पर जमा हो गए थे. पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.

(खबर अपडेट की जा रही है)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement