Advertisement

सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, ग्रेनेड दागे, गोलियां बरसाईं

बता दें कि रमज़ान के पाक महीने में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को भी आतंकियों ने जम्मू के बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया था. आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी को निशाना बनाया गया था, इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं.

सेना की गाड़ी पर आतंकियों का हमला. सेना की गाड़ी पर आतंकियों का हमला.
आदित्य बिड़वई
  • श्रीनगर,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार सुबह आतंकियों ने सेना की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर हमला कर दिया. आतंकियों ने गाड़ी पर कई गोलियां बरसाई और ग्रेनेड भी दागे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की बुलेट प्रूफ गाड़ी 44RR शोपियां के कैंप में वापस आ रही थी. तभी आतंकियों ने हमला कर दिया. हालांकि, इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ.

बता दें कि रमज़ान के पाक महीने में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को भी आतंकियों ने जम्मू के बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया था. आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी को निशाना बनाया गया था, इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

इसके पहले केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि सरकार रमजान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाएगी, लेकिन आतंकियों ने सरकार की बात ठुकरा दी जिसके बाद से ही लगातार आतंकी गतिविधियां जारी हैं.

इस पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने चेताया था कि आतंकवादियों की मदद करने वाला पाकिस्तान अगर अमन नहीं चाहता तो भारत के सुरक्षाबलों की बंदूकें भी खामोश नहीं रहेंगी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर हालात शांतिपूर्ण रहें तो सीजफायर रमजान के बाद भी लागू रह सकता है. 

महबूबा मुफ्ती ने उठाई थी संघर्ष विराम की मांग...

गौरतलब है कि कश्मीर में एक सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ये मांग केंद्र के सामने रखी थी कि रमजान शुरू होने से लेकर अगस्त में अमरनाथ यात्रा संपन्न होने तक भारत एकतरफा संघर्षविराम बनाए रखने पर विचार करे..

Advertisement

उन्होंने कहा था कि संघर्षविराम से लोगों को राहत और राज्य में बेहतर माहौल बनाने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने सभी पक्षों से हिंसा और खून-खराबे के चक्रव्यूह से राज्य को निजात दिलाने के मिशन से जुड़ने की अपील की थी. इस पर केंद्र ने संघर्ष विराम भी लगाया था, लेकिन पाकिस्तान और आंतकी संगठन लगातार सेना पर हमले करते रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement