Advertisement

श्रीनगर: जकूरा में SSB पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने की करीब 50 राउंड फायरिंग, 1 जवान शहीद

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम सीआरपीएफ कैंप के पास से गुजर रही थी, तभी ये हमला हुआ. एसएसबी के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि आतंकियों की तरफ से करीब 50 राउंड फायरिंग की गई.

आतंकी हमला आतंकी हमला
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

श्रीनगर के जकूरा में सशस्त्र सीमा बल के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. ये हमला उस समय हुआ जब एसएसबी की टीम उनकी ड्यूटी से लौट रही थी. हमले में 1 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 8 जवानों के घायल होने की खबर है. एक शहीद का नाम घनश्याम है.

शुरुआती जांच के अनुसार जब सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम सीआरपीएफ कैंप के पास से गुजर रही थी, तभी ये हमला हुआ. एसएसबी के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि आतंकियों की तरफ से करीब 50 राउंड फायरिंग की गई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एसएसबी डीजी से बात की है. शनिवार को डीजी घटनास्थल का दौरा करेंगे.

Advertisement

इससे पहले इसी हफ्ते जम्मू कश्मीर के पंपोर में सुरक्षा बलों और एंटरप्रेन्योर डिवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) इमारत में छुपे आतंकियों के बीच मुठभेड़ 60 घंटे तक चली. इसमें दो आतंकी मारे गए. 60 घंटे तक चले अभियान में यह बहुमंजिली इमारत खंडहर में तब्दील हो गई थी, क्योंकि इसकी अधिकतर दीवारें गिर चुकी थीं

सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उस वाहन पर गोलीबारी की जो शहर में कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी करने के बाद कर्मियों को अपने शिविर लेकर जा रहा था. उन्होंने कहा कि घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. नौहट्टा में 15 अगस्त को हुई एक मुठभेड़ के बाद यह शहर में आतंकवारिदयों द्वारा किया गया पहला हमला है. नौहट्टा में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक कमांडेंट की मौत हो गई थी और नौ अन्य कर्मी जख्मी हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement