Advertisement

जम्मू कश्मीरः टॉप हिजबुल कमांडर के घर चला बुलडोजर, पहलगाम में प्रशासन का एक्शन

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हिजबुल के टॉप कमांडर आमिर खान के घर बुलडोजर चलवा दिया है. आमिर खा के पहलगाम जिले के लेवार गांव स्थित एक मंजिला मकान को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. प्रशासन के मुताबिक इसका निर्माण सरकारी जमीन का अतिक्रमण करके कराया गया था जिसे कब्जा मुक्त करा लिया गया है.

हिजबुल कमांडर आमिर खान के घर चला बुलडोजर (फोटोः ANI) हिजबुल कमांडर आमिर खान के घर चला बुलडोजर (फोटोः ANI)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकियों को लेकर अब और भी कड़ा रुख अपना लिया है. आतंकियों की संपत्ति पर जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को पहलगाम जिले के लेवार गांव में आमिर खान के घर बुलडोजर चलवा दिया. आमिर खान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार के दिन पहलगाम जिले के लेवार गांव में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची. अधिकारियों की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक मंजिला मकान को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू की. बुलडोजर ने देखते ही देखते कुछ ही मिनट में एक मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया.

Advertisement

बताया जाता है कि ये मकान गुलाम नबी खान उर्फ आमिर खान का था. आमिर खान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप ऑपरेशनल कमांडर बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक गुलाम नबी खान उर्फ आमिर खान 90 के दशक की शुरुआत में नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) चला गया था.

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक आमिर खान के इस मकान का निर्माण सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कराया गया था. सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर कराए गए निर्माण को ध्वस्त कराकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है. अधिकारियों ने साथ ही ये भी कहा कि घाटी को आतंक मुक्त बनाने और लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास जगाने के लिए ये कार्रवाई की गई है.

पुलवामा में भी चला था बुलडोजर

आमिर ऐसा पहला आतंकी नहीं है जिसके घर बुलडोजर चला हो. आमिर से पहले पुलवामा के राजपोरा इलाके में भी बुलडोजर चला था. राजपोरा के हजान बाला के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आशिक अहमद नेंगरू उर्फ अमजीद भाई के घर भी बुलडोजर एक्शन हुआ था. तब भी प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन पर कब्जे की बात कही गई थी. कई मामलों में वांछित अमजीद फरार चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement