Advertisement

J-K: श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर हमले के बाद आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, जारी है एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाया है. आतंकियों ने गुरुवार को बीएसएफ के काफिले पर हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि तीन आतंकी अभी फंसे हुए हैं.

सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी शुरू हो गई है. (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी शुरू हो गई है. (फाइल फोटो-PTI)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हमला
  • सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर में हमले के बाद जिन आतंकियों को घेरा गया था, उनपर सुरक्षा बलों की नजर बनी हुई है. फिलहाल आतंकी एक बड़ी बिल्डिंग में छिपे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, इस एनकाउंटर में अब तक सुरक्षा बल के दो जवान और दो आम नागरिक घायल हो गए हैं. बता दें कि आज दोपहर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. आतंकियों ने गुरुवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के काफिले पर हमला कर दिया था. इस आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) भी शुरू हुई. पहले बताया गया था कि तीन आतंकियों को घेरा गया है.

Advertisement

IGP कश्मीर ने बताया, 'लश्कर के दो आतंकियों को घेरा हुआ है. दोनों फिलहाल जिंदा हैं. फिलहाल गोलीबारी जारी है. ऑपरेशन में सुरक्षा बल के दो जवान और दो आम नागरिक आतंकियों की गोलीबारी से घायल हो गए हैं. कम से कम नुकसान हो, इस तरह से ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. जिस बिल्डिंग में आतंकी छिपे हैं वह काफी बड़ी है.'

बताया जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ बीएसएफ ऑपरेशन चला रही थी, तभी आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. बीएसएफ के काफिले पर ये हमला दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मालपोरा काजीगुंड के पास श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर हुई है. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, हमले के बाद आर्मी और सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ के दौरान एक CRPF के जवान के घायल होने की बात सामने आ रही है.

Advertisement

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने एक न्यूज एजेंसी से हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया है. कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

दो दिन पर CRPF पर हुआ था हमला

आतंकियों ने दो दिन पहले 10 अगस्त को CRPF की पार्टी पर हमला किया था. इस हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया था. आतंकियों ने ये हमला दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के क्रालचेक इलाके में हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement