Advertisement

कश्मीर में शांति से घबराया आतंकी, खलल के लिए बनाया ये खौफनाक प्लान!

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक रविदीप सिंह शाही ने संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ इनपुट हैं. ग्रेनेड फेंकने या हिट एंड रन हमला हो सकता है. इस तरह के संकेत हैं कि आतंकी हिंसक गतिविधियां बढ़ा सकते हैं.’

कश्मीर में हिंसा बढ़ने की आशंका (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स) कश्मीर में हिंसा बढ़ने की आशंका (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स)
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • श्रीनगर,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त किए गए वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में पांच दिन की अपनी यात्रा सोमवार को शुरू की. इस बीच सीआरपीएफ ने बताया है कि आतंकी शांति की इस पहल में बाधा उत्पन्न करने के लिए हिंसक गतिविधियां बढ़ा सकते हैं.

हिंसक गतिविधियां बढ़ा सकते हैं आतंकी

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक रविदीप सिंह शाही ने संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ इनपुट हैं. ग्रेनेड फेंकने या हिट एंड रन हमला हो सकता है. इस तरह के संकेत हैं कि आतंकी हिंसक गतिविधियां बढ़ा सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘दुश्मन शांति की दिशा में इस तरह की कोई पहल (बातचीत) नहीं चाहते हैं. इसलिए वे हमले बढ़ा सकते हैं.’ शाही ने कहा कि कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Advertisement

कश्मीर में नियंत्रण में हैं हालात

रविदीप सिंह ने कहा, ‘हमें आतंकियों के गतिविधियों की जानकारी मिलती रहती है. हम सतर्क हैं और स्थिति नियंत्रण में है.’ सीआरपीएफ के आईजी ने कहा कि श्रीनगर में आतंकियों का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है, लेकिन शहर में उनकी उपस्थिति बनी हुई है.

पत्थरबाजी की घटनाओं में आई कमी

शाही ने बताया कि इस साल घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है. शाही के मुताबिक घाटी के लोग यह समझ चुके हैं कि इससे कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement